AI anchor क्या होता है | Aaj Tak कि AI एंकर सना कौन है जानिए !

  • Post author:
  • Post last modified:August 8, 2023
ai anchor kya hota hai

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की ai anchor kya hota hai क्योंकि आज के इस दौर में टेक्नोलॉजी का विस्तार तेजी से हो रहा है और दिन प्रतिदिन दुनिया में नई तकनीक सामने आ रही है इसमें भी विशेष करके artificial intelligence के क्षेत्र में तेजी से विकास होता दिखाई दे रहा और ऐसा माना जा रहा है की बहुत ही जल्दी आने वाले कुछ सालो में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस लोगो की जगह ले लेगी। 

इसका एक उदाहरण है ai anchor जोकि अभी के समय में बहुत चर्चा में है क्यूंकि कुछ दिनों पहले देश के जाने मने न्यूज़ चैनल जिसका नाम आज तक है इसके द्वारा एक AI-Anchor बनाया गया जो एक असली न्यूज़ एंकर की तरह ही न्यूज़ को पढता है।  तो आइये इसके बारे में  है की आखिर कर इसके पीछे क्या टेक्नोलॉजी है।  

ai anchor kya hota hai

“AI anchor” का मतलब है एक वर्चुअल न्यूज़ एंकर या प्रेज़ेंटर जोकि artificial intelligence (AI) का यूज करके बनाया जाता है AI anchor एक डिजिटल अवतार होता है जो न्यूज़ या बुलेटिन्स या किसी भी प्रोग्राम के लिए स्क्रिप्टेड कंटेंट को रिप्रेजेंट करता है। 

AI anchor सामान्य तौर पर असली एंकर्स(human anchors) की तरह दिखते हैं और उनके  बालने का तरीका बॉडी लैंग्वेज और चेहरे के हाव भाव(facial expressions) आदि सभी लगभग एक ह्यूमन एंकर से मिलते जुलते होते है लेकिन उनका काम पूरी तरीके से ऑटोमेटेड होता है और उनके पीछे की आर्टिफीसियल टेक्नोलॉजी के साथ साथ बहुत सारी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हो रहा होता है। 

एआई  एंकर को language processing, natural language generation और speech synthesis  आदि टेक्निक की  मदद से डेवलप किया जाता है और यह किसी भी टाइम में और बिना थकावट के बिना रुके काम कर सकते हैं 

sana ai anchor kon hai in hindi

Sana AI Anchor एक कंप्यूटर जनरेटेड वर्चुअल एंकर है जो की आजतक न्यूज़ चैनल के लिए न्यूज़ प्रेजेंट करती है यानिकि न्यूज़ को पढ़ती है। Sana AI Anchor की मदद से aaj tak न्यूज़  चैनल अपने न्यूज़ को artificial intelligence तकनीक की मदद से एक अलग ही अंदाज देना चाहता है ताकि दर्शको को कुछ नया देखने को मिले हालाँकि Sana AI Anchor की आवाज बिलकुल ह्यूमन जैसी है लेकिन यह पूरी तरह से कंप्यूटर ओर AI से निर्मित है। 

The Advantages of AI Anchor

24/7 Availability: आई एंकर को चलाना और मेंटेन करना बहुत आसान है इसीलिए एआई एंकर 24 * 7 अवेलेबल हो सकता है और कभी भी काम करना शुरु कर सकता है।

Cost-Effective: एक असली न्यूज़ एंकर की तुलना में एक एआई एंकर अधिक cost-effective होता है क्योंकि यह बिना थके काम कर सकता है और इसको सैलरी भी नहीं देनी पड़ती है।

Consistency: एंकर हमेशा एक ही तरह से बर्ताव करता है और कभी भी गलती नहीं करते हैं उसको जैसा कमांड दिया जाता है उसी प्रकार से काम करता है जिसके कारण यह कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस दे पाता है।

Language Accessibility: एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस न्यूज़ एंकर को किसी भी भाषा में प्रोग्राम किया जा सकता है जिससे वह किसी भी देश में काम कर सकता है और किसी भी भाषा को आसानी से समझ सकता है और बोल सकता है।

Customizable: इसे बहुत ही आसान से कस्टमाइज किया जा सकता है जिससे वह किसी भी तरह की आवाज निकाल सकता है या चेहरे के एक्सप्रेशन बदल सकता है और आसानी से उसे male और  female एंकर में भी परिवर्तित किया जा सकता है।

Time-saving: एआई एंकर ह्यूमन एंकर की तुलना में तेजी से न्यूज़ रिपोर्ट कर सकते हैं और इन्हें किसी प्रकार के ब्रेक की जरूरत नहीं होती हैं और यह लगातार एक से अधिक बुलेटिन्स पर काम कर सकते हैं

The Disadvantages of AI Anchor

Lack of emotion: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया न्यूज़ एंकर की सबसे बड़ी कमी यह है कि वह इमोशंस को फील नहीं कर सकता है इसका मतलब यह है कि वह न्यूज़ को पढ़ते समय अपने इमोशंस को एक्सप्रेस नहीं कर सकता है जिसके कारण एक रियल न्यूज एंकर की feeling नहीं आएगी और उसकी आंखों में न्यूज़ किस प्रकार की है इसका इमोशंस नहीं दिखेगा जिससे न्यूज़ देखने वाले लोगों का इंटरेस्ट कम हो सकता है।

Limited flexibility: AI एंकर की फ्लैक्सिबिलिटी बहुत ही कम लिमिटेड होती हैं क्योंकि वह सिर्फ और सिर्फ वही न्यूज़ को पढ़ सकता है इसके लिए उसको प्रोग्राम किया गया है या उसके पास जो डेटाबेस है यदि उसे अचानक किसी नई न्यूज़ की रिपोर्टिंग के लिए बोलेंगे तो वह इस कार्य में फेल हो सकता है।

Lack of creativity: जहां पर क्रिएटिविटी की बात आती है तो उसमें इंसानों का स्थान सबसे पहले आता है क्योंकि इंसान सबसे ज्यादा क्रिएटिव होते हैं वहीं अगर हम AI anchor की बात करें तो उसके अंदर क्रिएटिविटी नहीं होती है उसको जो कार्य करने का इंस्ट्रक्शन दिया जाता है वही कार्य वह करता है अपने मन से कोई कार्य नहीं कर सकता है।

Job Loss: AI anchor के आने से न्यूज़ एंकर का रोजगार कम हो सकता है क्योंकि जब बड़े-बड़े मीडिया हाउस न्यूज़ एंकर के तौर पर एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार एंकर रखेंगे तो ऐसे में जो लोग न्यूज़ एंकरिंग की क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उनके लिए रोजगार की कमी हो सकती हैं

Authenticity: अधिकतर न्यूज़ देखने वाले दर्शक अपने पसंदीदा और ऑथेंटिक न्यूज़ सुनाने वाले एंकर को पसंद करते हैं और वह उसी एंकर से न्यूज़ सुनना पसंद करते हैं तो ऐसे में यदि AI anchor उनका स्थान ले लेगा तो लोग उस चैनल को देखना कम कर देंगे।

FAQ

Q. AI anchor क्या होता है?

“AI anchor” का मतलब है एक वर्चुअल न्यूज़ एंकर या प्रेज़ेंटर जोकि artificial intelligence (AI) का यूज करके बनाया बनाया जाता है AI anchor एक डिजिटल अवतार होता है जो न्यूज़ या बुलेटिन्स या किसी भी प्रोग्राम के लिए स्क्रिप्टेड कंटेंट को रिप्रेजेंट करता है।

Q. AI anchor sana कौन है?

देश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल Aaj Tak के द्वारा artificial intelligence की मदद से anchor sana को बनाया गया है जोकि एक वर्चुअल न्यूज़ एंकर है।

Q. AI का मतलब क्या होता है?

AI का मतलब होता है “Artificial Intelligence” जिसके तहत मशीन या कंप्यूटर सिस्टम के द्वारा human intelligence processes को simulate किया जाता है यानिकि इंसानो कि तरह सोचने समझने की बुद्धि मशीनों में विकसित की जाती है। यह machine learning, neural networks, deep learning, natural language processing, और data analytics जैसी तकनीकों का उपयोग करके संभव होता है। AI का मुख्य उद्देश्य यह है कि मशीनों में स्वतंत्र रूप से सोचने, सीखने और निर्णय लेने की क्षमता प्रदान की जाए ताकि मशीने तेजीसे और सटीक तरीके से स्वयं काम कर सके।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने  ai anchor kya hota hai इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास किया और साथ थी यह भी बताया की sana ai anchor kon hai in hindi और कैसे यह काम करता है और इस ai anchor को बनाने में कौन कौनसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है आदि के बारे में विस्तृत नॉलेज दिया। 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।  

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply