श्रमिकों को ₹500/ महीने मिलेंगे, e shram card 500 rupees online apply Kaise Kare

  • Post author:
  • Post last modified:September 2, 2022

उत्तरप्रदेश सरकार की और से एक घोषणा की गई जिसके तहत e shram card धारको को 500 rupees महीने के हिसाब से 4 महीने तक धन राशि दी जाएगी। यदि आप नहीं e shram card 500 rupees online apply kaise kare इसके न बारे में जानना चाहते है। और आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो

जानते है की इस योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते है। और किस प्रकार से यह पैसा आपके बैंक अकाउंट में आएगा। और इसके लिए किन किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी तो आइये  जानते हैं। 

e shram card 500 rupee yojana क्या हैं?

दरसल यह पैसे श्रमिकों को इसलिए दिए जा रहे है क्योकि उत्तरप्रदेश सरकार के श्रमिक भरण पोषण योजना की शुरुआत की है। इसके तहत जिनका भी e shram card बना हुआ है उनको इस योजना का लाभ दिए जायेगा। जिससे असंगठित मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।  

मजदूरों को यह 500 रुपयों की मदद 4 महीने तक दी जाएगी जोकि ₹1000 की दो किस्तों के रूप में मिलेगी। इसका लाभ सिर्फ वह मजदूर ही उठा सकते है जो उत्तरप्रदेश में रहते है।

e shram card 500 rupees online apply kaise kare 

इस योजना में अप्लाई करने तथा इसका लाभ लेने के लिए आपके पास ई श्रम कार्ड होना चाहिए तभी आप इस योजना के पात्र बन पाएंगे। तो इसके लिए सबसे पहले आपको ई श्रम कार्ड बनाना होगा

e shram card आप स्वयं अपने मोबाइल फोन के अंदर या लैपटॉप में बना सकते हैं या इसके लिए आप नजदीकी ईमित्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं

  • ई श्रम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको eshram.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर तथा आधार से संबंधित जानकारी देनी है।
  • आधार कार्ड को वेरीफाई करने के बाद आपके सामने

एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो गया उसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको एकदम सही से भरकर सबमिट करनी है।

  • सभी जानकारी सबमिट करने के बाद अंत में आपको ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा

e Shram card online apply करने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए इन आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं

e shram card 500 rupees eligibility क्या है?

इस श्रमिक भरण पोषण योजना की पात्रता वही है जो भी श्रम कार्ड के लिए है क्योंकि इस योजना का लाभ उन्हीं मजदूरों को दिया जाएगा जिनके पास श्रम कार्ड है और आप जिस की पात्रता रखते हैं तो आप इसके लिए जरूर आवेदन करें और यदि आपका श्रम कार्ड बन गया है तो इस योजना के पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।

क्या देखने योग्य आते

  • की उम्र 16 से 59 वर्ष होनी चाहिए
  • आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हो
  • आपका पीएफ अकाउंट नहीं होना चाहिए
  •  इनकम टैक्स नहीं देता हो

यदि आप इन सभी रिक्वायरमेंट को पूरा करते है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।

FAQ

Q. e shram card 500 rupees online apply kaise kare ?

Ans: इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको e shram card बनाना पड़ेगा क्योकि 4 महीने तक 500 रुपए प्रतिमाह के रूप में ई श्रम कार्ड वाले मजदूरों के अकाउंट में आएंगे।

Q. भरण पोषण भत्ता योजना क्या है?

Ans: यह उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई है इस योजना के तहत तीसरी लहर हो आशंका को ध्यान में रखते हुआ और असंगठित मजदूरों की आर्थिक मदद करने के लिए 4 महीने तक 500 रुपए प्रति माह के हिसाब से उन मजदूरों के बैंक अकाउंट में 1000 रुपए की 2 किस्ते डाली जाएगी। जिनका ई श्रम कार्ड बना हुआ है।

CM yogi 1000 rs scheme online apply कैसे करे?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास e shram card होना चाहिए। इसी आधार पर आपके बैंक अकाउंट में आर्थिक मदद दी जाएगी।

निष्कर्ष

हमने आपको इस आर्टिकल में e shram card 500 rupees योजना के बारे में बताया और साथ ही साथ e shram card 500 rupees online apply kaise kare इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी। और हमने आपको श्रमिक भरण पोषण योजना का लाभ किस प्रकार से लेना है और कौन-कौन इसके पात्र हैं आदि सभी के बारे में जानकारी दी।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करें।

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply