आज इस आर्टिकल के अंदर हम जियो फोन के 4G स्मार्टफोन जिसे jio phone next नाम दिया गया है। इसके बारे में बात करने वाले हैं।क्योंकि Jio ने अभी अपना एक 4G SmartPhone निकाला है यह 4G SmartPhone jio और google ने साथ में बनाया है। जिसे जिओ फोन नेक्स्ट नाम से लॉन्च किया गया है। रिलायंस जिओ की तरफ से बताया गया है कि यह फोन अब तक का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होने वाला है।
यदि आप भी एक 4G सबसे सस्ता स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए reliance jio phone next एक सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि इसके साथ आपको रिलायंस जिओ के साथ-साथ गूगल का भी भरोसा मिलेगा क्योंकि इस फोन को जियो और टेक की दुनिया में फेमस कंपनी गूगल ने मिलकर बनाया है।
जिओ गूगल का इस सबसे सस्ते अफॉर्डेबल 4G स्मार्टफोन को लाने के पीछे वजह यह है कि गूगल और जियो चाहते हैं कि हर एक व्यक्ति को स्मार्ट फोन चलाने का मौका मिले और यह स्मार्टफोन उन्हें कम कीमत पर उपलब्ध हो ताकि सब लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ पाएंगे।
Table of Contents
Jio phone next booking date क्या है?
जब से रिलायंस जियो ने यह बताया कि वह गूगल के साथ मिलकर एक बहुत सस्ता स्मार्टफोन लाने वाले हैं तब से आप लोगों को इस फोन का इंतजार होगा और अब जब रिलायंस जियो ने यह फोन यानी कि jio phone next launch कर दिया है तो बहुत जल्दी इसकी बुकिंग भी चालू हो जाएगी।
यदि आप भी relience jio phone next booking करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस फोन की बिक्री दिवाली के आस पास चालू की जाएगी। तब आप इस फोन को ऑनलाइन बुक कर पाएंगे।
jio phone next price 2021
जब जिओ फोन और जिओ फोन 2 जो कि दोनों फीचर्स फोन थे। इनकी कीमत बहुत ही कम थी इतनी की इस फोन को सभी ने खरीदा। ऐसे में जब जिओ फोन नेक्स्ट एक टच स्क्रीन फोन होने वाला है और इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन भी होने वाला है यह बात मुकेश अंबानी ने खुद अपने मुंह से कहीं है।
jio phone next price and specifications
यदि आप पहले जिओ के फीचर फोन को उपयोग कर चुके हैं तो आपको पता होगा की बटन वाले जियो फोन के अंदर बहुत ही कम फीचर्स थे और उसके अंदर आप प्ले स्टोर से अपने मनचाहे ऐप को इं-स्टॉल नहीं कर पाते थे ।
लेकिन अब जो जिओ का latest jio Phone next 2021 आने वाला है. जो कि एक 4G स्मार्टफोन होगा इसके अंदर आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो आपको बटन वाले फोन के अंदर नहीं मिलते थे। इस फोन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसको गूगल के साथ मिलकर बनाया गया है ऐसे में उसके अंदर आपको स्टॉक एंड्राइड के साथ-साथ गूगल की बहुत सारी एप्लीकेशन भी देखने को मिलेगी।
- Voice assistant
- Automatic read-aloud of screen text
- Language translation
- Smart camera with augmented reality filters
यानी कि गूगल की जितने भी ऐप्स है वह सभी आपको इस फोन के अंदर देखने को मिल सकती हैं और गूगल के कुछ प्री इं-स्टॉल ऐप भी जिओ फोन नेक्स्ट के अंदर आपको देखने को मिल सकते हैं।
क्योंकि यह फोन गूगल के साथ मिलकर बनाया गया है इसलिए यह फोन स्टॉक एंड्राइड होने वाला है। यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Pragati OS पर आधारित होने वाला है।
क्योंकि यह एक कंपलीट 4G स्मार्टफोन होने वाला है तो इसके फीचर्स भी आपको बिल्कुल एक नॉर्मल 4G स्मार्टफोन की तरह ही मिलेंगे। इससे पहले जब जिओ के फीचर फोन यानी कि कीपैड वाले जियो फोन थे उनके अंदर आपको बहुत सारी लिमिट दी गई थी जिसके अंतर्गत आप ना तो प्ले स्टोर से अपने मनचाहे गेम या किसी भी ऐप को लेने की अनुमति नहीं थी।
लेकिन अब आपको jio phone next के अंदर यह सब कुछ देखने को नहीं मिलेगा यानी कि आपको इसके अंदर किसी भी प्रकार की लिमिट देखने को नहीं मिलेगी.
jio phone next camera features
आपको जिओ के इस फोन के अंदर सेल्फी कैमरे के साथ-साथ सिंगल रीयर कैमरा जो कि पीछे की तरफ होता है एलईडी फ्लैश लाइट के साथ मिलेगा जिसके अंदर आप बहुत सारे फिल्टर्स को यूज करके एक अच्छी फोटो क्लिक कर पाएंगे यानी कि आपको इसके अंदर नॉर्मल कैमरे से बेहतर कैमरा देखने को मिल सकता है।
रियल कैमरा की पोजीशन की बात करें तो बैक साइड के ऊपर की ओर बीच में यह कैमरा आपको देखने को मिलेगा जिसके नीचे जिओ को लागू होगा
इस फोन के अनाउंसमेंट से जो फोटोस सामने निकल कर आए हैं उसे देख कर यह पता चलता है कि आपको इस फोन के अंदर सेल्फी कैमरे के साथ भी एलईडी फ्लैश लाइट्स देखने को मिल सकती हैं।
Jio phone next sound speaker features
इस फोन के स्पीकर और साउंड सिस्टम की बात करें तो आपको इस फोन के बैक साइड में नीचे की तरफ एक लंबा सा साउंड बार देखने को मिलेगा इससे यह पता चलता है कि इस फोन के अंदर आपको काफी हाई साउंड क्वालिटी मिलने वाली है जिससे आप बहुत अधिक आवाज पर गाने को प्ले कर पाएंगे और सुन पाएंगे।
jio phone next dikhne me kaisa hai
वही आपको फोन के राइट साइड की तरफ वॉल्यूम ब्रोकर्स और पावर बटन देखने को मिलेगा और पीछे की साइड पर आपको जिओ का एक लोगो देखने को मिलेगा हालांकि शायद आपको जियो के इस लोगों पर फिंगरप्रिंट सेंसर एंबेड किया हुआ मिले।
इसकी जो फोटोस अनाउंसमेंट के वक्त बताई गई थी उससे देख कर यह भी पता चलता है कि इस फोन का बैक कवर को आप खोल पाएंगे और बैटरी को भी निकाल पाएंगे यानी कि बैटरी में कोई दिक्कत आने पर आप आसानी से बैटरी को रिप्लेस कर पाएंगे।
FAQ jio phone next से जुडे
जिओ फ़ोन नेक्स्ट प्राइस क्या है?
Relience jio की तरफ से बताया गया है की यह भारत और दुनिया का सबसे सस्ता 4G Phone है। price ₹6499/-
Jio phone next price in India?
इसकी कीमत ₹6499/- है।
Jio phone next buy online कैसे करे ?
यदि आप JioPhone Next online buy करना चाहते है। तो दिवाली पर आप इसे जिओ स्टोर या किसी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से buy कर सकते है।
जिओ फ़ोन नेक्स्ट कब मिलेगा ?
जिओ का फ़ोन आप जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते है।
निष्कर्ष
आज की साईकिल के अंदर हमने jio phone next के बारे में जाना हमने आपको इस फोन के बारे में और इससे जुड़े सभी फीचर्स और इसकी प्राइस और इसके लांच होने की तारीख आदि सभी जानकारी दी हैं।
साथ ही हमने यह भी जाना कि जिओ फोन नेक्स्ट को रिलायंस जियो ने किसके साथ मिलकर बनाया है। इसके अंदर कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम आपको देखने को मिलने वाला है। इस सभी जानकारी को हमने आपको बताने की कोशिश की हैं।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।