लाड़ली बहना योजना DBT कैसे चेक करें (Ladli Behna Yojana DBT Kaise Check Kare)

  • Post author:
  • Post last modified:June 10, 2023
ladli behna yojana dbt kaise check kare

इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम जानेंगे कि ladli behna yojana dbt kaise check kare क्योंकि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का पैसा प्राप्त करने के लिए DBT enable होना अनिवार्य है तभी आपका पैसा आपके बैंक खाते में आएगा और आप योजना का पूरी तरीके से आप उठा पाएंगे।

हालांकि आपको यह पता जरूर होगा कि अब लाडली बहना योजना के आवेदन की प्रक्रिया संपूर्ण हो चुकी हैं और अब बहुत ही जल्दी मध्य प्रदेश की सभी बहनों के बैंक अकाउंट में योजना का ₹1000 भेज दिया जाएगा तो ऐसे में यदि आपके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में डीबीटी से जुड़ी कोई समस्या है उसको आप किस प्रकार से चेक करेंगे इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

Ladli behna yojana dbt kaise check kare

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है जिसके अंदर उन सभी बहनों के नाम है जिनको योजना का लाभ हम मिलने वाला है और जिन बहनों के आवेदन में किसी प्रकार की समस्या है और उनका फाइनल लिस्ट के अंदर नाम नहीं आया है तो ऐसे में आप अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा सकते हैं और आप यह भी जान सकते हैं कि किस वजह से आपका आवेदन स्वीकार नहीं हुआ है।

10 जून से ही मध्य प्रदेश की पात्र सभी माताओं और बहनों के बैंक अकाउंट में सीएम लाडली बहना योजना के पैसे आना शुरू हो जाएंगे इसके तहत हर महीने एक ₹1000 दिए जाएंगे।

तो इसके लिए सबसे जरूरी चीज है कि आपके बैंक अकाउंट मैं डीबीटी अनेबल होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब तक डीबीटी अनेबल नहीं होगा आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे तो आइए जानते हैं कि आप किस प्रकार से ladli bahana Yojana dbt status check कर सकते हैं।

Step: 1 इसके लिए आपको सबसे पहले लाडली बहना योजना की वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना है इसके बाद नीचे दिखाए गए स्क्रीनशॉट मैं कुछ इस प्रकार से इंटरफ़ेस दिखाई देगा उसमें से आपको मेनू में दिए गए आधार/डी.बी.टी. स्थिति पर क्लिक करना है।

ladli behna yojana dbt kaise check kare

Step: 2 जैसे ही आप आधार/डी.बी.टी. स्थिति के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आधार लिंक और डीबीटी की स्थिति जाने नाम से एक नया पेज खुलेगा। 

Step: 3 अब आपको यहां पर पंजीयन क्रमांक या अपनी समग्र आईडी एंटर करनी है और कैप्चा कोड एंटर करने के बाद ओटीपी भेजें के बटन पर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको यहां पर एंटर करना है। इसके बाद खोजे के बटन पर क्लिक करना है।

Step: 4 अब आपकी समझ रहे डी से जुड़ा या आपके रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़ा लाडली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की पूरी जानकारी आ जाएगी और जिसके अंदर आपको यह बताया जाएगा कि आपका खाता की गति से लिंक है या नहीं अभी आप की आधार लिंक DBT की स्थिति क्या है।

ladli behna yojana dbt kaise check kare

यदि आपको डीबीटी स्टेटस अनेबल मिले तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है आपके बैंक खाते में योजना के पैसे आ जाएंगे यदि आपका DBT स्टेटस एक्टिवेट नहीं है तो आपको अपने बैंक में जाकर के डीबीटी एनिमल कराना होगा इसके बाद ही आपके बैंक खाते में योजना के पैसे आएंगे।

FAQ

Q. लाडली बहना में डीबीटी कैसे चेक करें?

लाड़ली बहना योजना में dbt चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना है और menu में आधार/डी.बी.टी. स्थिति पर क्लिक करना है। और इसके बाद अपना registration number एंटर करना है। इस प्रकार से आप ladli behna yojana DBT status check कर सकते है।

Q. लाडली बहना योजना में बैंक डीबीटी क्या है?

Direct Benefit Transfer यानि की DBT किसी भी योजना या लाड़ली बहना योजना के लिए इसलिए जरुरी है ताकि आधार लिंक बैंक अकाउंट में योजना के पैसे ट्रांसफर किया जा सके।

Q. डीबीटी भुगतान की स्थिति की जांच कैसे करें?

यदि आपके बैंक खाते में dbt इनेबल है और आपको यह चेक करना है की आपके कहते में योजना की राशि का भुगतान हुआ है या नहीं इसके लिए आप बैंक पासबुक में एंट्री करवा कर भुगतान की स्थिति की जांच सकते है या मोबाइल बैंकिंग की मदद से भी भगतन चेक किया जा सकता है।

निष्कर्ष

तो अब आपको यह पता चल गया होगा कि ladli behna yojana dbt kaise check kare और किसके माध्यम से आपने अपने आवेदन के आधार लिंक डीबीटी स्टेटस की जानकारी मिल गई होगी जिससे आपको इस बात की संतुष्टि हो जाएगी जी आपको सीधा डीबीटी के माध्यम से आपके खाते में पैसे मिलेंगे या नही।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिनकी परिवार में किसी ना किसी ने लाडली बहना योजना के अंदर आवेदन कर रखा है और उनको डीबीटी स्टेटस चेक करने में परेशानी हो रही हो।

यह भी पढ़ें:लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड 2023 जानिए कैसे मिलेगा पत्र

टेलीग्राम join करेंClick Here
आधार/डी.बी.टी. स्थितियहाँ क्लिक करें
official Websiteयहाँ क्लिक करें
Homeयहाँ क्लिक करें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply