लाड़ली बहना योजना का फॉर्म कैसे भरें (Ladli Behna Yojana Form Kaise Bhare)

  • Post author:
  • Post last modified:July 15, 2023

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान के बाद महिलाओं के हित में जारी जी गई लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हो गई है तो इसे में हम आपको ladli behna yojana form kaise bhare इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।

इस आर्टिकल में आप योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए जानेंगे की लाडली बहना योजना का फॉर्म कैसे भरे। क्योंकि जब आप कैंप से फॉर्म लेंगे या ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करेंगे और स्वयं इस फॉर्म को भरेंगे तो आपको इस फॉर्म को भरने में कोई समस्या नही आए इसकी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलेगी।

Ladli behna yojana form kaise bhare 

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का फॉर्म भरना बहुत ही आसान है लेकिन फॉर्म भरते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। और जो भी डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ लगेंगे सभी को इसके साथ अटैच करना आवश्यक है। फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपको जरूर पता होनी चाहिए।

आवेदन की शुरुआत25 मार्च 2023
आवेदन की लास्ट डेट30 अप्रैल 2023
आवेदन का माध्यमऑफलाइन/कैंप
आवेदन की फीसनि:शुल्क/फ्री
समग्र e-KYCअनिवार्य
विवाहित होनाअनिवार्य
उम्र23 से 60 वर्ष
वेबसाइटhttps://cmladlibahna.mp.gov.in/
ladli behna yojana form kaise bhare

लाड़ली बहना योजना फॉर्म भरने का step by step तारिक

यदि आप मध्यप्रदेश से है और मुख़्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पात्र है और आप इस योजना माध्यम से प्रति महीने ₹1000 का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहती है तो इसके लिए आपको एक सामान्य सा फॉर्म भरना है जिसमें समग्र id और आधार कार्ड नंबर के साथ साथ कुछ पर्सनल जानकारी भरनी है। फॉर्म भरने के बाद आपको यह फॉर्म आपकी ग्राम पंचायत या वार्ड में लगे लाड़ली बहना योजना के आवेदन के लिए लगे कैंप में जाकर जमा करवा दे।

फॉर्म को कैसे भरना है इसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है-

  1. सबसे पहले आपको आवेदिका की समग्र  ID___ भरनी है जोकि 9 अंको  की होती है 
  2. अब आवेदिका का आधार कार्ड नंबर___ ध्यान से देखकर सही से भरना है। 
  3. इसके बाद आवेदिका का नाम___ भरना है ध्यान रहे की नाम वही होना चाहिए जो आपके समग्र कार्ड / आधार कार्ड में है। 
  4. फिर आवेदिका के पति / पिता का नाम___ इस वाले सेक्शन में आपको आवेदिका के पति का नाम ही भरना है क्योकि की आवेदिका का विवाहित होना अनिवार्य है। 
  5. इसके बाद जन्मतिथि  भरनी है है जिसम सबसे पहले दिनांक उसके बाद महीना फिर वर्ष भरना है।
  6. अब आवेदिका का पता___ लिखना है। पता भरने के बाद  ग्राम/ शहर (वार्ड)__ जिला__ पिनकोड__ एंटर करना है। 
  7. फिर आवेदिका का मोबाइल नंबर___ लिखना है ध्यान रहे की आपने द्वारा भरे गए मोबाइल नंबर चालू स्थिति में होने चाहिए। 
  8. इसके बाद वर्ग (✔ लगाए ) इसमें अपने जाती के वर्ग के अनुसार आपको चेकबॉक्स में  ☑  का निशान भरना है। जैसे
    1. सामान्य(UR) ☐ 
    2. अ.जा.(SC) ☐ 
    3. अ.ज.जा.(ST) ☐ 
    4. अ.पि.व.(OBC) ☐
  9. अब यदि कोई महिला विधवा है और पेंशन आदि सरकार से मिलती है तो ऐसे में क्या शासन से विधवा/निःशक्त इत्यादि पेंशन प्राप्त कर रहे है इस के सामने दिए गए बॉक्स हाँ या नहीं  ☐  पर राइट का निशान लगाए।
  10. फिर लास्ट में विवाह की स्थिति बतानी है विवाहित
  1. विवाहित ☐ 
  2. तलाकशुदा ☐ 
  3. विधवा ☐ 
  4. परित्यक्ता ☐ 

आवेदिका द्वारा की गई घोषणा

ladli behna yojana ka form kaise bhare

आवेदन पत्र – पावती

फॉर्म भरने के बाद नीचे लाड़ली बहना योजना आवेदन पत्र – पावती दी गई है जोकि कार्यलय उपयोग हेतु है यानिकि इसे आपको नहीं भरना है इसे वह अधिकारी भरेंगे जो आपका आवेदन जमा करेंगे। और आवेदन पूर्णरूप से भरने के बाद इस फाड़कर पावती पत्र आपको दे दिया जायेगा।

मुख़्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें।

1 MB

Video

FAQ

Q. लाड़ली बहना योजना का फॉर्म कैसे भरें?

Ans: यदि आप लाड़ली बहना योजना की पात्र है और आप इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहती है तो इसके लिए आपको एक सामान्य सा फॉर्म भरना है जिसमें समग्र id और आधार कार्ड नंबर के साथ साथ कुछ पर्सनल जानकारी भरनी है और इस फॉर्म को लाड़ली बहना योजना के आवेदन के लिए लगे नजदीकी कैंप में जाकर जमा करवा दे।

Q. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans: लाड़ली बहना योजना का आवेदन ऑफलाइन भरा जा सकता है इसके लिए 25 मार्च 2023 से ग्राम पंचायत/वार्ड में लगने वाले कैंप में आप आवेदन जमा करवाकर के रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको ladli behna yojana form kaise bhare इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया जिसमे हमने आपको सभी step को विस्तार से समझाया की फॉर्म के अंदर आपको क्या और कहाँ कैसे भरना है। ताकि आप फॉर्म को भरने में कोई गलती ना करें।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी पता चल सके की लाड़ली बहना योजना का फॉर्म कैसे भरें।

ladli behna yojana form kaise bhareयहाँ क्लिक करें
official Websiteयहाँ क्लिक करें
Homeयहाँ क्लिक करें

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

This Post Has One Comment

  1. Harivansh Kushwah

    Ladli bahna ojana

Leave a Reply