वह बहने जिन्होंने लाडली बहना योजना में आवेदन किया है लेकिन कुछ समय के कारण आपको ladli behna yojana complaint number की आवश्यकता है तो इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल में शिकायत के या किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज करवाने के लिए complaint number और इससे जुड़ी सभी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
इसके साथ ही आपको यह भी बताएंगे की आप ऑनलाइन/ऑफलाइन केस ओर किस प्रकार से अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते है।जिससे चलते यदि लाडली बहना योजना का पैसा रुका हुआ है तो उसका निराकरण हो सके तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Table of Contents
Ladli behna yojana complaint number
यह लाडली बहना योजना कंप्लेन नंबर उन आवेदिकाओ के लिए बहुत ही लाभ दायक है जिनको आवेदन से संबंधी समस्या आरही है या आवेदन करने के बाद भी उनका नाम अंतिम सूची में भी आया तो इसके लिए आप ऑनलाइन कॉन्टैंक्ट करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
उन बहनों के लिए जिनको अंतिम सूची में नाम आने के बाद भी लाडली बहना योजना का पैसा अभी तक नही मिला है या फिर DBT की समस्या के चलते आदि कई दिक्कतो का समाना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए complaint number पर अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।
- 🖁 हेल्प डेस्क नं : 0755-2700800
- 📧 [email protected]
- Portal Link: https://cmladlibahna.mp.gov.in/
FAQ
लाड़ली बहना योजना कंप्लेंट नंबर क्या है?
हेल्प डेस्क नं : 0755-2700800
लाड़ली बहना योजना कांटेक्ट नंबर क्या है?
0755-2700800
मुख़्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ईमेल नंबर क्या है?
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको ladli behna yojana complaint number से संबंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास की ताकि यदि आपको लाडली बहना योजना के आवेदन या फिर योजना का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप इन कॉन्टैक्ट नंबर पर संपर्क करके अपनी आपतिया दर्ज करवा सकते है।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि उनको भी योजना से जुड़ी समस्याओं का समाधान मिल सकें।