SSSM ID e-KYC करें | Samagra ekyc [samagra.gov.in]

  • Post author:
  • Post last modified:February 8, 2024

यदि आप sssm id/samagra e-kyc portal से online samagra id केवाईसी करना चाहते है तो samagra.gov.in login करके आप samagra portal से या samagra ekyc csc के द्वारा भी e-kyc online बायोमेट्रिक या आधार OTP से करवा सकते है इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन जिसके तहत मध्य प्रदेश सरकार की ओर से समग्र पोर्टल शुरू किया गया ताकि राज्य सरकार द्वारा लाई जाने वाली अनेक योजनाओं को सरल बनाया जा सके इसी के चलते आज हम जानेंगे कि आप samagra ekyc कैसे कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी नागरिकों के लिए समग्र कार्ड बनाया गया और जब भी मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा कोई सरकारी योजना लाई जाती है तो उसका समग्र आईडी से लिंक होना अनिवार्य है तभी आप योजना का लाभ ले सकते हैं। जिसके चलते आवेदन के प्रक्रिया बहुत ही सरल हो गई है और आम नागरिको को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है। तो आइये इसी के सम्बन्ध में आगे विस्तार से बात करते है।

Samagra ekyc कैसे करें?

यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आपका समग्र कार्ड बना हुआ है और आपके पास अपनी समग्र आईडी है और आप अपनी समग्र आईडी की ईकेवाईसी करना चाहते हैं क्योंकि मध्यप्रदेश की बहुत सारी योजनाओं में समग्र आईडी केवाईसी अनिवार्य है तभी आप योजना में आवेदन कर सकते हैं जब आपका e-KYC कंप्लीट होगा।

यह फोटो sssm id या samagra ekyc kaise kare  इसके बारे में है।
sssm id

तो आइए जानते हैं कि किस प्रकार से आप अपनी समग्र आईडी की ईकेवाईसी स्टेप बाय स्टेप तरीके से कंप्लीट कर सकते हैं

STEP 1:  समग्र पोर्टल से samagra ekyc करने के लिए आपको सबसे पहले समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाना है। इस वेबसाइट को आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन सकते है। 

STEP 2: अब samagra पोर्टल का Home पेज खुलेगा जोकि कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। इस पोर्टल से आप समग्र ID से जुडी बहुत सारि जानकारिया प्राप्त कर सकते है। जैसे-

Search Samagra Id

  • Samagra Family and member Id
  • View information by member ID
  • By Family Id
  • Family member Id
  • By Mobile No
  • District-wise Pendency Report

Register family/member in Samagra

  • Register Family
  • Register Member
  • Print Samagra card
  • Print Member Samagra card

Update Samagra Profile

  • Verify Aadhaar e-KYC/e-KYC करें
  • Know your e-Kyc Status
  • Update Your Profile
  • Identify Duplicate Members
  • Identify Duplicate Family

Urban Bodies:- Search Colony/Ward

  • Go to your ward (Colony)
  • View List of Colonies under Ward
  • View List of Village/Ward under Gram Panchayat

Find new/temporary family/members

  • New/Temporary Registered Member
  • New/Temporary Registered Family
  • Temporary family id
  • Temporary family member id
  • By Mobile No

Know Your Search Request

  • Search by Mobile Number
  • Search Request by Family Id
  • Search Request by Samagra Id
  • Search Request by Request Id

क्योंकि हमें समग्र आईडी ईकेवाईसी करनी है तो इसके लिए हमें update samgra profile वाले सेक्शन में दिए गए पहले विकल्प verify Aadhar ekyc के विकल्प पर क्लिक करना है।

STEP 3:  जैसे ही आप Verify Aadhaar e-KYC/e-KYC करें के लिंक पर क्लिक करेंगे के बाद  Link Your Aadhaar With Your Samagra Id नाम से एक पेज खुलेगा जहा आपको  Samagra ID आईडी एंटर करनी है। फिर कैप्चा कोड एंटर करने के बाद आपको search के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 4: फिर जैसे ही आपने समग्र ID एंटर की थी वह समग्र कार्ड के डाटाबेस से सर्च की जाएगी और फिर आपकी id से जुड़े मोबाइल के आखिरी अंक आपको देखने को मिलेंगे। दिखये गए नंबर आपके नंबर है तो अब आपको end OTP/ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करना है।

STEP 5: अब आपकी समग्र कार्ड की id से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जायेगा। उस ओटीपी को यहा एंटर करना है जैसा की दिखाया गया है इसके बाद सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक करना है। 

STEP 6: इसके बाद आपने आपके समग्र कार्ड की ID एंटर की थी उससे जुडी पर्सनल जानकारी आएगी जैसे 

  • Samagra ID 
  • Name
  • Gender
  • Address

इसमें नीचे की ओर आपको यह विकल्प मिलेगा की क्या आपके पास मध्यप्रदेश में कृषि करने लायक कितनी जमीन है तो ऐसे में आपके पास भूमि है तो yes क्लिक करके सम्बंधित सभी जानकारी भरनी है। इसके बाद Next के बटन पर क्लिक करना है। 

STEP 7: अब समग्र आईडी की केवाईसी करने के लिए आपको दो विकल्प दिए जाएंगे जिसमें से पहला आधार कार्ड और दूसरा वर्चुअल आईडी का होगा इन दोनों में से आप किसी एक का चयन करके अपनी समग्र आईडी की ईकेवाईसी कर सकते हैं।

हम यहां पर सबसे आसान विकल्प आधार कार्ड से samagra ekyc करने का चुनेंगे जो कि आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए और ओटीपी के माध्यम से आसानी से हो जाएगा।

STEP 8: जैसे ही आप समग्र ईकेवाईसी करने के लिए आधार कार्ड का विकल्प लेंगे तो इसके बाद में आपको आपका आधार नंबर एंटर करना है। इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे ओटीपी और बायोमेट्रिक तो इसमें से आपको OTP के बटन पर क्लिक करना है

STEP 9: इसके बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और भीर आपको आधार से OTP का अनुरोध करें वाले दिए गए बटन पर क्लिक करना है।

STEP 10: अब आपकी आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा उस ओटीपी को आपको यहां पर एंटर करना है इसके बाद आपको स्वीकार करें कि बटन को दबाना है।

STEP 11: फिर लास्ट में आपने जो आधार कार्ड नंबर दिए थे उस आधार कार्ड में जो आपकी फोटो है वह और जो भी नाम पता और जन्म तारीख आदि सभी डिटेल्स आपको आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगी । फिर अंत में एक बटन दिया गया है किस पर लिखा हुआ है कि संबंधित निकाय को अनुरोध भेजा गया इस बार आपको क्लिक करना है।



FAQ

Q.1 Samagra ekyc कैसे करें?

Ans: यदि आप ऑनलाइन Samagra ekyc करना चाहते है तो इसके लिए आपको https://samagra.gov.in/ पोर्टल को विजिट करना है यहां e-KYC करें के विकल्प पर क्लिक करके आप KYC कर ध्यान रहे की इसके लिए आपके पास समग्र ID कार्ड होना आवश्यक है और आप मध्यप्रदेश के नागरिक होने चाहिए।

Q.2 समग्र पोर्टल कौनसा है?

Ans: https://samagra.gov.in/

Q.3 समग्र e-KYC के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?

Ans: समग्र ekyc करने के लिए सबसे जरुरी यह है की आपका Samagra id card बना हुआ हो अब यदि आपको समग्र कार्ड बना हुआ है तो ekyc करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए जोकि आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो।

Q.4 आधार कार्ड से समग्र e-KYC कैसे करें?

Ans: समग्र e-KYC करने के आपके पास दो विकल्प होते है पहला आधार कार्ड और दूसरा वर्चुअल id तो ऐसे में यदि आप आधार कार्ड का विकल्प चुनते है तो वेरीफाई करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होते है
1. Mobile Number
2. Biomatric
यदि आप स्वयं ऑनलाइन KYC कर रहे है तो मोबाइल नंबर वाला विकल्प चुन सकते है क्योकि अधिकतर लोगो के पास बायोमैट्रिक डिवाइस नहीं होता है। या फिर आप CSC सेंटर या Samagra e-KYC कैंप से भी करवा सकते है।

Q.5 समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

Ans: यदि आप अपनी समग्र ID को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास तीन विकल्प है जहाँ से आप समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कर सकते है।
1. आप स्वयं समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ से ऑनलाइन कर सकते है।
2. अपनी नजदीकी राशन की दुकान से भी लिंक करवा सकते है।
3. e-KYC कैंप में जाकर

इन सभी तरीकों से आप समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक करवा सकते है।

Q.6 samagra ID number क्या है?

Ans: जब आप समग्र परिवार कार्ड बनवाते है तो कार्ड पर एक यूनिक समग्र परिवार ID लिखी हुई होती है जो 8 अंको की होती है। और साथ में समग्र परिवार कार्ड में जीतने भी मेंबर जुड़े हुए है उन सभी को भी अलग-अलग 9 अंको की समग्र ID मिलती है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने sssm id या samagra ekyc के बारे में जाना हमने आपको samagra id aadhar link करने के साथ-साथ बहुत सारी जानकारी देने का प्रयास किया जिससे आप आसानी से अपनी समग्र ID की e-KYC कर पाएंगे। ओर इसके बाद आप मध्य प्रदेश की किसी भी योजना या सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से ले सकेंगे। क्योंकि अभी के समय लगभग MP में किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए samagra id ekyc होना अनिवार्य है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है इस आर्टिकल को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें ताकि आपके जानने वालों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके।

Samagra e-KYCयहाँ क्लिक करें
Official Websiteयहाँ क्लिक करें
Homeयहाँ क्लिक करें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply