PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11वीं क़िस्त कब आएगी? | pm kisan samman nidhi yojana 2022 status check online पूरी जानकारी

  • Post author:
  • Post last modified:June 1, 2022

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11 Kist Kab Aayegi इसके बारे में हम इस आर्टिकल के अंदर आपको बताने वाले हैं यदि आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कर रखा है तो आपको सरकार के द्वारा किसानों की आएगी को बढ़ाने के लिए दी जा रही धनराशि की 10thकिस्त मिल गई होगी।

पूरी दी आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन नहीं कर रहा है तो आप इसके लिए आवेदन कर ले तभी आपको इस योजना का लाभ मिल पाएगा और इसके बाद ही पीएम किसान 11th किस्त आपके बैंक अकाउंट में आ पाएगी।

PM kisan samman nidhi yojana 11 kist kab aayegi

केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की आय बढ़ाने और उनको फाइनेंशियल सपोर्ट देने के लिए जो धनराशि प्रति 3 से 4 महीनो की किस्तों में दी जाती है जो कि सीधे किसानों के बैंक खाते के अंदर आती है और पीएम किसान 11th किस्त की डेट सामने आ गई है और यह तारीख 31 may 2021 यानी इस तारीख को देश की सभी किसानों के बैंक अकाउंट में pm Kisan Samman Nidhi Yojana ki ki 11th kist आ जाएगी।

pm kisan samman nidhi 10th kist kab aayegi

PM Kisan 10th Installment Status check

यदि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और आपको पीएम किसान 10th किस्त के पैसे आपके अकाउंट में आ गए हैं तो बहुत जल्दी PM Kisan 11th kist कि पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे सूत्रों के अनुसार 31 मई के आसपास pm Kisan Samman Nidhi 11th installment किसान भाइयों के अकाउंट में भेज दी जाएगी।

साथ ही इसकी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर भी मिल जाएगी । और आप पीएम किसान 11th किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करके भी सकते हैं ।

  • step 1. pmkisan.gov.in पर जाएं
  • step 2 . Farmers Corner>Beneficiary Status
  • step 3.  aadhar No. OTP से लॉगिन करे
  • step 4. Get Data पर क्लिक करें
  • step 5. status of the installment दिखेगा

PM Kisan 11th installment date 2021 Beneficiary Status

pm kisan samman nidhi yojana 10 kist check status

यदि आप जानना चाहते हैं आप pm Kisan 11th installment के Beneficiary या नहीं तो उसके लिए आप  https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाकर beneficiary status पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको तीन अलग-अलग स्टेटस चेक करने के विकल्प मिलेंगे जिसने पहला आधार नंबर दूसरा अकाउंट नंबर और तीसरा मोबाइल नंबर के माध्यम से इन तीनों माध्यम से आप किसी एक का चुनाव करके बेनेफिशरी स्टेटस चेक कर सकते हैं

pm kisan beneficiary list village wise

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10 Kist

इसके साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि आपके गांव मैं से कितने किसान इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं इसके लिए आपको  https://pmkisan.gov.in/  पोर्टल पर जाना है और beneficiary list पर क्लिक करना है फिर आपके सामने पेज खुलेगा इसमें आपको ये सभी भरना है और Get Report पर क्लिक करना है। 

  • State 
  • District 
  • Sub-District
  • Block
  • Village

PM kisan samman nidhi yojana online apply kisan registration

यदि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा और new farmer registration पर क्लिक करना होगा।

pm kisan samman nidhi yojana online apply kisan registration

इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा इसके अंदर आपको अपना आधार नंबर,मोबाइल नंबर, राज्य,डालकर कैप्चा कोड भरना है  सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है। नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां पर डालकर वेरीफाई करना है इसके बाद जो भी डिटेल आप से मांगी जाएगी वह फोन के अंदर भरकर सबमिट कर देना।

FAQ related to PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11 Kist Kab Aayegi yojana

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11 Kist Kab Aayegi

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11 वीं क़िस्त 31 मई 2022 के आस पास आएगी।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की pm kisan samman nidhi yojana 11 kist kab aayegi और किस प्रकार इस योजना से जुड़े Beneficiaries की list चेक कर सकते है। और साथ हमने आपको बताया की आप किस प्रकार PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11 Kist आने से पहले आप भी इसके लिए अप्लाई कर सकते है। ताकि आपको भी इस योजना का लाभ मिल सके।

यही आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, WhatsApp, और Twitter पर अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

Official PortalClick Here
hindiAstar HomeClick Here

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply