DBT पेमेंट कैसे चेक करें | DBT Payment Check Kaise Kare

  • Post author:
  • Post last modified:November 18, 2023

भारत एक बहुत ही बड़ा देश है और जिसमें अलग-अलग राज्य में आए दिन कोई ना कोई गवर्नमेंट स्कीम निकलती रहती है जिसके चलते आम जनता को डीबीटी के माध्यम से आर्थिक लाभ की धनराशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है ।

इसके साथ ही बहुत सारी सब्सिडी भी गवर्नमेंट के द्वारा डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है जैसे घरेलू गैस सिलेंडर की सब्सिडी हो या प्रधानमंत्री किसान योजना की धनराशियों ऐसी ही हजारों लाखों योजनाओं का लाभ प्रतिदिन आवश्यक करीब परिवारों को दिया जाता है ताकि उनको मिलने वाले लाभ में होने वाले करप्शन को काम किया जा सके और लाभार्थी तक पूरा लाभ पहुंचाया जा सके तो आईए जानते हैं कि आप किस प्रकार से अपना डीबीटी पेमेंट चेक कर सकते हैं।

DBT payment check kaise kare

DBT payment check kaise kare

अब आप यदि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई किसी योजना के लाभार्थी हैं और आपको गवर्नमेंट की तरफ से डीबीटी के माध्यम से पेमेंट मिलता है और आप यह जानना चाहते हैं कि आपका डीबीटी पेमेंट आपके खाते में आया है या नहीं तो इसका एक सबसे आसान तरीका आज हम आपको बताएंगे जिसकी मदद से आप स्वयं अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन ही घर बैठे डीबीटी पेमेंट का स्टेटस चेक कर पाएंगे।

STEP 1: डीबीटी पेमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको PFMS यानी कि पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाना होगा । जोकि मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस के द्वारा शुरू किया गया है

yah photo dbt track details ke bare me hai

STEP 2: इसके बाद आपको स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से इंटरफेस दिखाई देगा जैसा की नीचे स्क्रेनशॉट में दिखाया गया है, जिसमें से आपको Track DBT Details पर क्लिक करना है

STEP 3: अब इसके बाद DPT status of beneficiary and payment details नाम से एक पेज खुलेगा। यहां पर आपको आपके बैंक अकाउंट और उसे योजना की डिटेल पढ़नी है जिससे आपको डीबीटी पेमेंट प्राप्त होने वाला है जैसे की –

DPT status of beneficiary and payment details
  • Category 
  • DBT status
    • beneficiary validation 
    • payment
  • Bank Name
  • Enter account number/enter beneficiary code /enter application ID 
  • word verification

STEP 4: सभी डिटेल्स पढ़ने के बाद में आपको नीचे दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करना है जैसा की यहां पर स्क्रीनशॉट के अंदर दिखाया गया है इसके बाद आपको आपकी डीबीटी पेमेंट का स्टेटस दिखाई देगा जिसमें आप यह देख पाएंगे कि आपको किस योजना के तहत dbt के माध्यम से आपके बैंक में पेमेंट आया है।

FAQ

Q. डीबीटी पेमेंट चेक कैसे करें?

यदि आप अपने डीबीटी पेमेंट को चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास दो विकल्प है जिसमे पहला यह है कि आप pfms के पोर्टल से चेक कर सकते है और दूसरा तरीका यह है कि आप अपने आधार कार्ड से जुड़े बैंक अकाउंट के ऑनलाइन ऐप या बैंक में जाकर के पता कर सकते है।

Q. खाते में डीबीटी है या नहीं कैसे चेक करें?

इसके लिए आपको सबसे पहले उस योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर से चेक करना है की आपने जो बैंक आकउंट की डेटल दी है उसमे DBT इनेबल है या नहीं यदि नहीं है तो यहाँ क्लिक करें

Q. एसबीआई में डीबीटी बैलेंस क्या है?

जिन लाभार्थियों के sbi में बैंक अकाउंट है और ऐसे में यदि आप जाना चाहते है तो इसके लिए आप SBI yono app के मदद ले सकते है या बैंक पासबुक प्रिंट करवा करके भी जान सकते है। इसके अतिरिक्त आर्टिकल में बताये गए पीएफएमस वाले तरीके से भी बैलेंस चेक कर सकते है।

Q. डीबीटी का पैसा कब आएगा?

सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ डीबीट के माध्यम से सीधे आम जनता को दिए जाते है तो ऐसे में आपको जो भी योजना का लाभ मिलने वाला है उसी तारीख निर्धारित होती है। जोकि सभी योजनाओ के लिए अलग अलग हो सकती है जैस- पीएम किसान योजना का पैसा dbt के माध्यम से अभी 15 नवंबर 2023 को लाभार्थियों के खाते में भेजा गया।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के अनुसार अब आप यह है जान गए होंगे कि डीबीटी पेमेंट कैसे चेक करना है और इसके लिए आपको क्या-क्या प्रक्रिया फॉलो करना है ताकि आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन घर बैठे सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के तहत डीबीटी पेमेंट चेक कर पाएंगे

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply