तीन भाई तीन राह-Hindi Story
एक समय की बात है जब तीन भाई सिर पर अपना अपना सामान रखकर जंगल के रास्ते से गुजर रहे थे।
रास्ते में बहुत तेज धूप थी और उन्हें दूर दूर तक कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।
वह तीनों भाई घंटों जंगल के अंदर पैदल चलते रहे तभी अचानक उन्हें एक आम का पेड़ दिखाई दिया।
तीनो भाइयों ने उस पेड़ के नीचे आराम करने का फैसला किया। साथियों है आम के पेड़ पर लगे आम को तोड़कर खाने लगे उन्होंने जमकर आम खाए।
उस आम के पेड़ के आम बहुत ही स्वादिष्ट थे । और आम का पेड़ भी काफी घना और हरा भरा था। एक भाई ने उसी पेड़ के पास अपना घर बना कर रहने का फैसला किया।
और बाकी दो भाई जंगल के रास्ते आगे की ओर चल दिए। रस्ते में चलते चलते अचानक बारिश तभी उनकी नजर पास लगे हुए केले के पेड़ पर पड़ी।
केले का एक एक पत्ता काटकर अपने सिर पर वोट दिया ताकि वह भीगने से बच सके जैसे ही बारिश खत्म हुई तो उन्होंने वहां पर बैठकर खाना खाया और केले के पेड़ से केले तोड़कर भी खाएं।
दूसरे भाई ने वही अपना घर बनाकर रहने का फैसला किया।
तीसरा भाई अपना सामान लेकर जंगल के रास्ते आगे की ओर बढ़ गया चलते चलते ही रस्ते मैं उसे एक नारियल का पेड़ दिखाई दिया वह उस पेड़ के नीचे बैठ गया।
उसे बहुत तेज प्यास लग रही थी तभी अचानक नारियल के पेड़ से एक नारियल गिरकर नीचे पड़ा तीसरे आदमी ने उस नारियल का पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई ।
तीसरे भाई ने भी सोचा कि तुझे भी अब यहां पर अपना घर बना कर रहे लेना चाहिए। नारियल भेज कर अपनी जीविका चलाने का फैसला करके वही आपकी कुटिया बना ली।
इस प्रकार तीनो भाई एक दूसरे से बिछड़ गए क्योंकि सभी की पसंद अलग-अलग थी। लेकिन अगर तीनो भाई एक जगह रुक जाते तो एक ही स्थान पर आम केला और नारियल का पेड़ लगाकर साथ में रह सकते थे ।
लेकिन पेड़ लगाने के बाद उनके बड़े होने का इंतजार भी उन्हें करना पड़ता।