UP BC Sakhi Yojana 2023 Registration, Salary & Vacancy जल्दी आवेदन करें

  • Post author:
  • Post last modified:August 11, 2023

आज इस आर्टिकल में up bc sakhi yojana के बारे में बात करने वाले हैं और साथी हम आपको यह भी बताएंगे कि आप किस प्रकार से up bc sakhi yojana 2023 online registration कैसे और किस प्रकार से घर बैठे आवेदन कर पाएंगे

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से महिलाओं को रोजगार देने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए up bc sakhi yojana की घोषणा की। इससे उन लोगों की भी मदद होगी जिनको ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक से जुड़े कार्य की नॉलेज नहीं है और उन महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा जिन्हें थोड़ा सा टेक्निकल नॉलेज है और वह लोगों को बैंकिंग की जानकारी प्रदान कर सके।

UP BC Sakhi yojana क्या है

उत्तर प्रदेश banking correspondent (बैंकिंग संवाददाता) sakhi योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग से आऊंगा मैं सुधार लाने तथा लोगों को बैंक से जुड़े कार्य के लिए जागरूक करने के लिए bc sakhi की भर्ती कि जाएगी।

इस योजना के तहत महिलाओं को रोजगार मिलेगा क्योंकि इसमें सिर्फ महिलाओं की भर्ती की जाएगी और उन्हें बैंकिंग कार्यों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिससे वह एक बैंकिंग कार्यकर्ता बंद कर ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर बैंकिंग की सुविधाएं उपलब्ध करा पाएगी।

योजना का नाम UP BC Sakhi yojana
लाभार्थीमहिलाए
सैलरी4000 /- माह
नौकरी का पद banking correspondent (बैंकिंग संवाददाता)
launch date22/05/2020
last dateno.
ट्रेनिंग पीरियड6 दिन
Apply link UP BC Sakhi Android App

UP bc sakhi salary कितनी मिलेगी ?

इस योजना के तहत जिन बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट का चयन होगा इनको ₹4000 प्रति माह के रूप में मानधन दिया जाएगा जब तक bc sakhi का कार्य मिलता रहेगा तब तक उनको यह मानधन दिया जाएगा और साथ में कुछ incentives भी दिए जायेंगे। 

UP bc sakhi yojana online registration करने से पहले इन बातों का ध्यान रखे 

  • पूरा आवेदन भरने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा एवं आपको पूरे ध्यान, एकाग्रता एवं खुद की स्वतंत्र सोच के साथ सभी सवालों के जवाब दें।
  • प्रश्नावली में 5 सेक्शन हैं। सभी को अलग अलग भरना हैं एवं save (सेव) और सबमिट (Submit) करना है !
  • Save करने से अगर आप का फ़ोन अकस्मात इंटरनेट कनेक्शन से कट भी जाये या बैटरी ख़त्म हो जाने से फ़ोन बंद हो जाये, तो भी सूचनाएं सुरक्षित रहेंगी।
  • आप अगर कोई सूचना गलत भर चुके हैं एवं उसे सुधारना चाहतें हैं, तो save करने के पश्चात् भी सुधार / Edit कर सकेंगे
  • जब आप अपने जवाब से आश्वस्त हो जाएँ, तो उस सेक्शन के अंत में सार ( summary) में अपने सभी जवाब को देखकर उसे सबमिट (Submit) करें।
  • Submit करने के बाद, आप कोई सुधार (Edit) नहीं कर पाएंगे। ये भी, कि एक section को बिना सबमिट किये, आप दूसरे सेक्शन में नहीं जा पाएंगे।
  • BC चयन प्रक्रिया के अंत में, हर ग्राम पंचायत के जो भी अभ्यर्थी चुने जायेंगे एवं वे जिन्हे स्टैंड-बाई के तौर पर चयनित किया गया हो,उनका नाम ऍप के मैसेज बॉक्स पर उपलब्ध होगा।
  • अभ्यर्थी के लिए ये आवश्यक है कि मोबाइल ऍप को सही एवं चालू हालत में सुरक्षित रखा जाये।

नोट: ऍप में लगातार सुधार होते रहतें हैं! इसलिए हर कुछ दिनों में ऍप को हटाकर (अनइंस्टाल) दोबारा इनस्टॉल कर लें! इससे आपको ऍप का अपडेटेड वर्ज़न मिलता रहेगा

UP bc sakhi yojana online registration 2023

यदि आप up bc sakhi yojana online registration करना चाहती है तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर से UP BCSakhi नाम के ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है । क्योंकि इसी एंड्राइड एप्लीकेशन की मदद से आप up bc sakhi yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसमें आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं इस प्रोसेस को फॉलो करके बहुत ही आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं।

  • Step: 1 इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से up bc sakhi के एंड्रॉयड ऐप को इंस्टॉल करना है
up bc sakhi yojana online registration
  • Step: 2 एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबर के ओटीपी के माध्यम से लॉगइन करना है।
up bc sakhi yojana online registration 2022
  • Step: 3 लोगिन करने के बाद Next का एक बटन आएगा उस पर क्लिक करना है
up bc sakhi yojana apply online
  • Step: 4 इसके बाद आवेदन करने की अलग-अलग सेक्शन आएंगे। जो कुछ इस प्रकार होंगे।
    • बेसिक प्रोफाइल
    • पारिवारिक प्रोफाइल
    • भाग-1
    • भाग-2
    • भाग-3
    • भाग-4

बताइए गए क्रम के हिसाब से आपको सभी जानकारी को प्रणाम और जो भी प्रश्न आपको इसमें पूछे जाते हैं उसके सही-सही आपको जवाब देने हैं जिससे आपके सिलेक्शन होने के सम्भावना बढ़ सकते है।

UP bc sakhi selection process 

जो भी महिलाएं up bc sakhi योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेगी इसके बाद जिनका bc sakhi के लिए चयन होगा उनको self employment training institute मैं 6 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस ट्रेनिंग के दौरान बैंकिंग से जुड़े कालिया कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा और कुछ सामान्य सॉफ्टवेयर तथा ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में बताया जाएगा।

FAQ

  1. Q. UP BC Sakhi me helmet kya hai?

    Ans: यह पर helmet का मतलब Landmark (आपके घर के आस-पास की वो जगह जिसे सभी लोग जानते हो )

  2. Q. UP BC Sakhi ki joining kab hogi?

    Ans: up bc Sakhi योजना में आवेदन करने पर यदि आपका चयन होता है तो इसके बाद आपको 6 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद आपकी joining की जाएगी।

  3. Q. UP BC Sakhi official website कोनसी हैं?

    Ans: इसकी official website नहीं है आवेदन करने के लिए आप UP BC Sakhi का एंड्राइड ऐप इस्तेमाल कर सकते है।

  4. Q. up bc sakhi online form कैसे भरे ?

    Ans: प्ले स्टोर से UP BC Sakhi का एंड्राइड ऐप से आप online form भर सकते है।

Conclusion

इस आर्टिकल में है up bc sakhi yojana के बारे में जाना हमने आपको up bc sakhi yojana online registration कैसे करना है। इसके बारे में भी हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की।

इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि वह भी इस योजना का लाभ उठा सकें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply