महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है | Mahila Samman Saving Certificate

  • Post author:
  • Post last modified:March 13, 2023

Mahila Samman Bachat Patra: आज यानी कि 1 फरवरी को यूनियन बजट 2023-24 जारी किया गया इसके अंदर एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई जिसमे महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट यानि की महिला सम्मान बचत पत्र शुरुआत की गई। तो जानते है की mahila samman bachat patra yojana kya hai और किसे लिए है।

यह योजना विशेष करके महिलाओं और लड़कियों के लिए होगी और इसके अंदर आप किस प्रकार से लाभ उठा सकते हैं। और किस प्रकार से Mahila Samman Saving Certificate या महिला सम्मान योजना के अंदर आवेदन करें तो इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

योजना का नाममहिला सम्मान बचत पत्र योजना
पात्रमहिलाए
कब घोषणा हुईUnion Budget 2023-24
तारीख1 फरवरी 2023
बचत लिमिट2 लाख
ब्याज7.5%
validity2025
official WebsiteComing soon…

Mahila Samman bachat patra योजना क्या है। 

इस स्कीम के तहत महिलाओं या लड़कियों को 200000 तक बैंक के अंदर डिपॉजिट कराने पर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा और इसके साथ ही इसके तहत पार्शियल विड्रोल का विकल्प भी मिलेगा। यह योजना 2025 तक के लिए लागू रहेगी।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है |Mahila Samman Saving Certificate

यानी कि किसी स्किन से पहले यदि हम अपने बैंक के अंदर लाख ₹200000 रखते हैं तो उसके ऊपर हमको बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट मिलता है लेकिन विशेष तौर से ही महिलाओं के लिए इस योजना के तहत 200000 तक की राशि बैंक के अंदर जमा कराने पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा जिससे विशेषकर महिलाओं की बचत में वृद्धि होगी।

Mahila Samman bachat patra registration

यदि आप महिला सम्मान बचत पत्र के तहत अपना पैसा बैंक के अंदर है लगवाना चाहते हैं और अधिक से अधिक जाने की संपूर्ण 5% का ब्याज प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस योजना से जुड़े हुए बैंक से संपर्क करना पड़ेगा और उस बैंक के अंदर आपको अकाउंट खुलवाना पड़ेगा।

अकाउंट खुलवाने की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको अपने दो लाख तक की धनराशि को इस बैंक के अंदर जमा करवा देना है इसके बाद आपको आपके बैंक खाते में ही 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलने लग जाएगा क्योंकि 2025 तक रहेगा।

Mahila Samman Saving Certificate :video

FAQ

Q.1 महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है?

Ans: इस योजना के तहत विशेषकर महिलाओ /लड़कियों के लिए एक लघु सेविंग योजना शुरू की गई जिसके तहत 2 लाख रुपए तक की बचत पर 7.5% ब्याज मिलेगा। जोकि दो साल तक की समय अवधि तक मान्य होगा यानि की 2025 तक।

Q.2 महिला सम्मान बचत पत्र योजना से क्या लाभ मिलेगा ?

Ans: इस महिला सम्मान बचत पत्र योजना(Mahila Samman Saving Certificate)से दो साल के लिए 2 लाख तक की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा।

Q.3 महिला सम्मान बचत पत्र योजना किसके लिए है ?

Ans: यह योजना सिर्फ महिलाओ /लड़कियों के लिए है।

Q.4 महिला सम्मान बचत पत्र योजना से कितना ब्याज मिलेगा ?

Ans: महिला सम्मान बचत पत्र योजना में 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी दो साल के लिए 2 लाख रूप की लघु बचत पर

Q.5 महिला सम्मान बचत पत्र योजना का अकाउंट कहाँ खोले?

Ans: यदि आप महिला सम्मना बचत पत्र योजना के तहत अकाउंट खुलवाना चाहते है तो इसके लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस बैंक या उन बैंको में जा सकते है जहाँ इस योजना के तहत अकाउंट खोले जा रहे है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने Mahila Samman Saving Certificate महिला सम्मान बचत पत्र स्किन के बारे में जाना और किस प्रकार से हम इस योजना का लाभ ले सकते हैं और इसके तहत हम को क्या-क्या लाभ मिलेंगे इसके बारे में भी हमने इस में विस्तार से बताने की पूरी कोशिश की है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर पर जरूर शेयर करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply