Ambedkar DBT Voucher Yojana Last Date जल्दी आवेदन करें

  • Post author:
  • Post last modified:July 25, 2023

इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान की एक नवीनतम योजना ambedkar dbt voucher yojana last date क्या है इसके संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं जिससे आप समय पर इस योजना में आवेदन करके पात्रता के अनुसार आप इसका लाभ उठा पाएंगे क्योंकि कोई भी स्कीम हो सभी नहीं लास्ट डेट बहुत ही महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इस तारीख के बाद हम योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं।

यदि आप एक स्टूडेंट है और अंबेडकर dbt voucher Yojana में आवेदन करने की पात्रता रखते हैं तो आपको इस योजना में समय से पहले जरूर आवेदन करना चाहिए और यदि इस योजना में आपका सिलेक्शन हो जाएगा तो आपको बहुत ही अधिक आर्थिक लाभ मिलेगा तो लिए डीबीटी वाउचर योजना लास्ट डेट के संबंध में जानते हैं।

ambedkar dbt voucher yojana last date

Ambedkar dbt voucher yojana last date

Rajasthan Ambedkar dbt voucher Yojana जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वह विद्यार्थी जो अपने मूल निवास जिले से किसी अन्य जिले में पढ़ने के लिए जाते हैं तो उनके रहने के खर्चे के लिए प्रति माह ₹2000 की आर्थिक मदद डीबीटी के माध्यम से 1 साल में 10 महीने यानी की ₹20000 1 साल में कल विद्यार्थियों को मिलेंगे।

1 साल में 10 महीने के पैसे लेने के बाद अगले साल आप फिर से एसएसओ पोर्टल के माध्यम से वापस आवेदन करके उन्हें इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

योजना नामAmbedkar dbt voucher yojana last date
राज्यराजस्थान
लाभार्थीसिर्फ छात्र
राशि₹2000/महीना
अवधि10 महीना प्रति वर्ष
पोर्टलhttps://sso.rajasthan.gov.in/

तो ऐसे में इसमें ध्यान रखने योग्य यह बात है कि इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अगस्त है यानी कि आप अपने शैक्षणिक सत्र के अनुसार जितना हो सके उतना जल्दी प्रत्येक वर्ष इस योजना में आवेदन करके प्रति माह ₹2000 का आर्थिक लाभ उठा सकते हैं।

FAQ

Q. अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना लास्ट डेट क्या है?

राजस्थान अंबेडकर dbt वाउचर योजना के तहत एक साल में 10 महीनो के लिए प्रत्येक महिने 2000 रुपए अपने मूल जिले से राजस्थान के किसी अन्य जिले में pg/ug के कोर्स करने वाले छात्रों को दिए जायेंगे। इसमें आप प्रत्येक वर्ष अपने शैक्षणिक सत्र के अनुसार आवेदन कर सकते लास्ट डेट की बात करें तो इसके लिए आप 31 अगस्त तक आवेदन कर पाएंगे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ambedkar dbt voucher yojana last date के संबंध में जो भी सवाल थे उसका जवाब मिल गया होगा और आपको यह भी पता चल गया होगा कि आप कब-कब इस योजना में आवेदन करके और किस प्रकार से किसी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगती है तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसी योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके और वह भी जितना हो सके उतना जल्दी इस योजना में आवेदन कर पाए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply