मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन प्ले वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड की घोषणा की है जिसके तहत देश के सभी विद्यार्थियों के apaar id बनाना अनिवार्य है लेकिन इसके लिए प्रत्येक विद्यार्थियों को apaar id consent form भरना पड़ेगा तभी उनका ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन हो पाएगा।
तो लिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से इस कंसेंट फोन को डाउनलोड करके कैसे भर सकते हैं और भरने के बाद इस फॉर्म को आपको कहां पर जमा करना है ताकि जल्दी से जल्दी आपका कार्ड बनकर तैयार हो जाए। इसके लिए हमने आर्टिकल में उसके बाद उसके तरीके से पूरा प्रोसेस बताया है जिसे आप पढ़ सकते हैं।
apaar id consent form pdf download
डिपार्टमेंट ऑफ़ एजूकेशन में सभी विद्यार्थियों के वन लेसन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए उनके आधार कार्ड की डिटेल का इस्तेमाल करने के लिए स्टूडेंट और उनके माता-पिता सिंह इसके लिए इजाजत मांगने के लिए एक कंसेंट फॉर्म भरने के लिए सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य किया है।
तो ऐसे में यदि वह विद्यार्थी जो अपना अपार आईडी कार्ड बनाना चाहता नहीं चल रहा है अपने स्कूल से कंसेंट फॉर्म लेकर के सभी जरूरी डिटेल उसमें भरनी है इसके बाद अपने माता-पिता की सिग्नेचर करवाने है।
apaar id consent form fill up
जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक के apaar id कार्ड बनाने के लिए consent फॉर्म pdf डाउनलोड कर लेंगे तो इसके बाद आपको सबसे पहले फॉर्म की प्रिंट निकलवानी है। जिसकी साइज A4 होनी चाहिए।
फॉर्म भरने की प्रकार बिलकुल सामान्य है जिसमे आपको अपना नाम, अपने पिता का नाम, अपने गांव का नाम भरना है। लेकिन ध्यान रखने योग्य बात यह है कि इसमें दो अगला अगली पैराग्राफ दिए है जिसमे आपको अपनी डिटेल्स भरनी है।
- 1st पैराग्राफ उसके लिए है जो माइनर की कैटगरी में आते है। सबसे पहले अपना नाम लिखने फिर S/O… में अपने पिता का नाम इसके बाद R/O… जहा आप रहते है उसे शहर/गांव का नाम लिखेंगे।
- 2nd पैराग्राफ उन स्टूडेंट्स के लिए है जो minor child की श्रेणी में आते है। तो ऐसे में माता पिता अपने बच्चे का नाम लिखे फिर अपना नाम लिखे फिर capacity of guardian यानिकि माइनर चाइल्ड S/O or D/O का नाम लिखे फिर अपना पता लिखे।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने apaar id consent form pdf download कैसे करना है इसे डाउनलोड करने के बाद किस प्रकार से स्टेप बाय स्टेप तरीके से भरकर के किसके किसके सिग्नेचर करवाने है। इस सभी से संबंधित जानकारी हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुंचाने को कोशिश की है।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तोंके साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।