राजस्थान सरकार की ओर से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शुरू की गई है तो ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप Indira gandhi smartphone yojana me apna name kaise dekhe ताकि आपको यह पता चल सके कि इसे फ्री स्मार्ट फोन योजना कहता है तो आप इस योजना के पात्र है या नहीं और योजना की लिस्ट में आपका नाम आ रहा है या नहीं।
इस योजना को श्रीमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाभार्थियों की पसंद को ध्यान में रखते हुए फोन देने का निर्णय किया यानी की इस योजना के तहत आप इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप में जाकर के अपने आप पसंद का फोन चुन सकते हैं और अपनी पसंद की सिम भी आप चुन करके ले सकते हैं तो लिए अब जानते हैं कि इस फ्री इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में आपका नाम है या नहीं यह कैसे चेक करें।
Table of Contents
Indira gandhi smartphone yojana me apna name kaise dekhe
यदि आप राजस्थान की की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो उससे पहले कुछ सबसे जरूरी बातें जान लीजिए उसके बाद ही आप पोर्टल पर जाकर के अपना नाम सर्च कर सकते हैं। क्योंकि यदि आपको इन बातों की जानकारी नहीं होगी और आप इन क्राइटेरिया के अंदर नहीं आते होंगे तो आप का लिस्ट में नाम ढूंढने में बहुत दिक्कत होगी।
सबसे पहले तो आपके परिवार का चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। अब यदि आपका चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन है तो इन परिवार की महिलाओं को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री में स्मार्टफोन मिल सकते हैं –
- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी कि मनरेगा मीशो 100 दोनों का रोजगार को पूरा करने वाले भी परिवारों की मुख्य महिला को इस इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत फोन मिल सकेगा
- इसके बाद उन परिवारों की महिला मुखिया को भी स्मार्टफोन मिलेगा जिन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में कम से कम 50 दोनों का रोजगार पूरा किया हुआ हो।
- उन छात्राओं को भी फ्री में स्मार्टफोन मिलेगा जिन्होंने कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल यानी कि राजकीय विद्यालयों से की है और उनके अच्छे अंक बने है।
- इसके बाद वह छात्राएं जो किसी सरकारी कॉलेज में या फिर आईटीआई या फिर पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर रही हो उनको भी इस योजना के तहत फ्री स्मार्टफोन दिया जाएगा।
- साथ ही उन सभी विधवा महिलाओं और जो एकल नारी पेंशन लेती है उन महिलाओं को भी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री में राजस्थान सरकार मोबाइल फोन देगी।
अब यदि आप ऊपर बताए गए सभी पात्रता को फॉलो करते हैं तो अब आइए जानते है की आप किस प्रकार से Indira gandhi smartphone yojana me apna name kaise dekhe सकते हैं इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप तरीके से नीचे दिया गया है।
STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आपको Indira gandhi smartphone yojana के आधिकारिक पोर्टल https://igsy.rajasthan.gov.in/ पर जाना है। इस पोर्टल को आप अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में खोल सकते है जैसे ही खुलेगा तो कुछ इस प्रकार से इंटरफ़ेस दिखाई देगा जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
STEP : फिर आपको होम पेज पर IGSY योजना की पात्रता जाँचे लिखा हुआ मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
STEP 3:अब एक नए पोर्टल का पेज खुलेगा जिसका लिंक https://jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/CheckCMDigitalYojana है। यहाँ आपको इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता जाँचे दिखेगा।
STEP 4: यहाँ आपको अपने जन आधार कार्ड का नंबर एंटर करना है और साथ ही स्कीम का भी चयन करना है की आप किस योजना के तहत Indira gandhi smartphone yojana की पात्रता अपना नाम चेक चाहते है।
- Enter Your Jan Aadhar Number
- Select Scheme
- विधवा/एकलनारी (पेंशनर)
- नरेगा(100 दिन 2022-23)
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार (50 दिन 2022-23)
- छात्रा(महाविद्यालय-कला,वाणिज्य, विज्ञान)
- छात्रा(महाविद्यालय-संस्कृत)
- छात्रा(महाविद्यालय-पॉलिटेक्निक)
- छात्रा(महाविद्यालय-ITI)
- 9-12 कक्षा छात्रा(सरकारी विद्यालय)
STEP 5: सभी जानकारी भरने के बाद आपको SUBMIT के बटन पर क्लिक करना है। फिर इसके बाद एक पॉपअप खुलेगा जिसमे से आपको अपना नाम चुनना है और फिर से सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
FAQ
Q. इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में अपना नाम कैसे दखे?
Ans: यदि आप इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में अपना नाम देखना चाहते है तो नाम चेक करने का step by step प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है-
STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आपको Indira gandhi smartphone yojana के आधिकारिक पोर्टल https://igsy.rajasthan.gov.in/ पर जाना है।
STEP 2: फिर आपको होम पेज पर IGSY योजना की पात्रता जाँचे लिखा हुआ मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
STEP 3:अब एक नए पोर्टल का पेज खुलेगा जिसका लिंक https://jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/CheckCMDigitalYojana है।
STEP 4: यहाँ आपको अपने जन आधार कार्ड का नंबर एंटर करना है और साथ ही स्कीम का भी चयन करना है की आप किस योजना के तहत Indira gandhi smartphone yojana की पात्रता अपना नाम चेक चाहते है।
STEP 5: सभी जानकारी भरने के बाद आपको SUBMIT के बटन पर क्लिक करना है। फिर इसके बाद एक पॉपअप खुलेगा जिसमे से आपको अपना नाम चुनना है और फिर से सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल की मदद से हमने आपको Indira gandhi smartphone yojana me apna name kaise dekhe इसके बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया कि आप किस प्रकार से ऑनलाइन पोर्टल एक के माध्यम से अपना नाम फ्री मोबाइल योजना की लिस्ट में चेक कर सकते हैं इसके साथ ही हमने आपको इसके लिए क्या-क्या पात्रता है और किन-किन महिलाओं को इस योजना के तहत फ्री मोबाइल मिलेगा इसके बारे में भी पूरी जानकारी देने का पूरा प्रयास किया।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह पता चल सके कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में किस प्रकार से अपना नाम चेक कर सकते हैं।
official Portal | यहाँ क्लिक करें |
जन सूचना लिंक | यहाँ क्लिक करें |