pm kisan ekyc से जुड़ा एक बहुत ही बड़ा अपडेट जारी किया गया था जिसके तहत pm kisan samman nidhi योजना के सभी लाभार्थियों को kyc update कराने के निर्देश दिए गए। e-kyc से अपने पीएम किसान के अकाउंट का सत्यापन करना बहुत जरूरी है।
क्योंकि यह ई-केवाईसी का अपडेट पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली इंस्टॉलमेंट से जुड़ा हुआ है। इसीलिए जो भी पीएम किसान कि इस योजना से जुड़ा हुआ है उन सभी को जितना जल्दी हो सके e kyc करा लेना चाहिए।
Table of Contents
PM kisan e kyc kya hai
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए सभी किसानों के लिए ekyc का यह अपडेट इसलिए निकाला गया ताकि सभी लाभार्थियों का सत्यापन हो सके।

इससे यह पता चलेगा कि जो धनराशि किसानों को दी जा रही हैं वह सही व्यक्ति तक पहुंच रही है या नहीं।
यदि आपके पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अकाउंट साथ कोई गलत गतिविधि कर रहा हूं। और इसे सही लाभार्थी तक दी जाने वाली धनराशि नहीं पहुंच रही हो।
इसीलिए सभी किसानों को pm kisan e kyc कराना बहुत जरूरी है इससे आपका ही फायदा होगा। और आपका pm kisan samman nidhi का अकाउंट अप टू डेट और सुरक्षित रहेगा।
PM kisan e kyc kaise kare
यदि आपने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी ekyc नहीं की या आपको kyc करने में दिक्कत आ रही है और आप जाना चाहते हैं कि pm kisan e kyc kaise kare तो आज हम आपको इस आर्टिकल में e kyc करने का पूरा step by step प्रोसेस बताने वाले हैं।
- Step: 1 pm kisan e kyc करने के लिए सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करना होगा।
- Step: 2 अब आप को Farmers Corner वाले ऑप्शन पर जाना होगा।

- Step: 3 Farmers Corner के अंदर आपको e-kyc (New) करके एक बॉक्स मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
- Step: 4 अब आपकी स्क्रीन पर Aadhar OTP E-kyc का पेज खुलेगा यहां पर आपको अपने आधार नंबर डालकर सर्च करना है।

- Step: 5 जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का विकल्प आ जाएगा जहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर get mobile OTP पर क्लिक करना है।
- Step: 6 अब आपने जो मोबाइल नंबर डाले उसके ऊपर पीएम किसान की तरफ से एक ओटीपी सेंड किया जाएगा ओटीपी को एंटर करके submit OTP पर क्लिक करना है।
- Step: 7 अब आपकी स्क्रीन पर get Aadhar OTP का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करने के बाद आप के आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको otp को यहां डालकर submit for auth पर करना है।
इसके बाद e KYC successful लिखा हुआ आएगा इसका मतलब यह है कि आपकी ekyc हो चुकी है अब आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की इंस्टॉलमेंट से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं आएगी।
यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो आप हमारे द्वारा बताए गए इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना pm Kisan e KYC successfully कर सकते हैं।
PM Kisan e KYC without OTP
यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हुआ है तो ऐसी स्थिति में आप किसी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ई मित्र केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक तरीके से भी pm kisan samman nidhi ekyc बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
क्योंकि इसमें आपको किसी और आरती ओटीपी जरूरत नहीं पड़ती है आपके फिंगरप्रिंट के माध्यम से वेरिफिकेशन किया जाता है।
PM kisan e kyc record not found
इस प्रकार की समस्या बहुत सारे किसानों को आ रही है और आपको भी यही समस्या देखने को मिल रही होगी इसमें जब भी आप अपना नंबर डाल कर और कैप्चा भरकर सर्च पर क्लिक करते हैं तो record not found का error दिखने लगता है ऐसी स्थिति में बहुत सारे लोग e kyc नहीं कर पा रहे हैं।

इस record not found समस्या के समाधान के लिए हम आपको कुछ स्टेटस बता रहे हैं। जिससे सबको यह समस्या दुबारा नहीं आएगी।
जब भी आप आधार कार्ड नंबर डालते हैं तो साथ में आपको security के लिए एक captcha code भी डालना पड़ता है।
इसमें जो कैप्चा कोड आप डालते हो मैं किसी तकनीकी समस्या के कारण पूरा सही नहीं लिख पाता है जिसके कारण आप गलत कैप्चा कोड डाल देते हो जिसके कारण आपको यह दिखाई देता है।
इसके समाधान के लिए आपको कैप्चा पाली इमेज पर long press करके एक नए अपनों से खोलना है और उसके बाद आपको जो कोड दिखाई दे उस कोड को डालकर search क्लिक करना है जिससे आपको यह समस्या नहीं आएगी।
Note : इसी समस्या को देखते हुए वर्तमान में captcha code विकल्प को हटा दिया गया है।
PM kisan e-kyc last date
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना e-kyc last date के बारे में अभी तक officially कोई तारीख जारी नहीं की गई है लेकिन CEO csc e governance के टि्वटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया।
यह लिखा गया है कि सभी किसान मार्च 2022 के बाद मानधन पाने के लिए ekyc करवाए।
CEO csc e governance इस Twitter account को CSCegov के द्वारा फॉलो किया गया है जो कि Common service centres का official Twitter handle है।
ekyc pm kisan kaise kare : Video tutorial
FAQ
Q. PM kisan e kyc kya hai?
Ans: पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए सभी किसानों के लिए e-KYC का यह अपडेट इसलिए निकाला गया ताकि सभी लाभार्थियों का सत्यापन हो सके। इससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा और सही व्यक्ति को इसका लाभ मिल पाएगा।
Q. PM kisan e-kyc last date क्या है ?
Ans: इसकी अभी तक गवर्नमेंट के द्वारा कोई last date जारी नहीं की गई है लेकिन CEO_csc e-governance के द्वारा एक ट्वीट में मार्च के बाद मानधन लेने के लिए e kyc को पूरा करा लेने के बारे कहा गया।
Q. PM kisan samman nidhi yojana me kyc kaise kare?
Ans: PM किसान सम्मान निधि योजना में kyc करने के लिए pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर आप स्वयं e- KYC वाले विकल्प पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर के OTP से kyc कर सकते है।
Q. PM kisan samman nidhi kyc update online कर सकते है?
Ans: हा , आप स्वयं भी online pm kisan yojan की kyc कर सकते हैं।
Q. PM kisan customer care number क्या है?
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606
PM Kisan ekyc OTP से कैसे करे ?
पीएम किसान की kyc करने के लिए आप आपने आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर आये otp के द्वारा वेरीफाई करके ऑनलाइन e kyc कर सकते है।
निष्कर्ष
हमने इस आर्टिकल में pm kisan e kyc kaise kare इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जाना और pm kisan e kyc record not found की समस्या का समाधान भी आपको बताएं। इसके साथ ही pm kisan e-kyc last date के बारे में भी आपको जानकारी दी।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस आर्टिकल को सभी किसान भाइयों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर शेयर करें ।
official website | Click Here |
hindiAstar Home | Click Here |