[CSC Login] PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर Survey ऐप CSC VLE के लिए

  • Post author:
  • Post last modified:March 5, 2024

यदि आप एक CSC VLE है और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आप आप लोगों के फॉर्म भरना चाहते हैं जो इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो ऐसे में आपको pm surya ghar yojana csc login करना पड़ेगा इसके बाद आप अन्य परिवारों के आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर पाएंगे। लेकिन अब सवाल यह है कि आप किस प्रकार से सूर्य घर योजना के तहत सीएससी लॉगिन कर सकते हैं।

तो इसके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के अंदर पूरी जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप अपने सीएससी सेंटर पर आसानी से अपने गांव में जो भी परिवार इस योजना का लाभ लेना चाहता है वह आपकी मदद से रजिस्ट्रेशन करवा पाएगा।

PM surya ghar yojana csc login, csc vle surya ghar yojana

PM surya ghar yojana csc login

ऐसे विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर जो गांव या शहर में अपना सीएससी केंद्र यानी कि कॉमन सर्विस सेंटर चलाते हैं और वह प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अपने गांव में लाभार्थी परिवारों के आवेदन सीएससी आईडी के माध्यम से पढ़ना चाहते हैं तो उनके लिए आधिकारिक तौर पर एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है जिसका नाम  QRT PM Surya Ghar है।

इस ऐप की मदद से आप आसानी से सीएससी आईडी से लॉगिन कर सकते हैं तो ऐसे में लिए जानते हैं कि आप किस प्रकार से इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और किस प्रकार से आपको सीएससी आईडी लॉगिन करनी है।

STEP 1: यदि आप एक CSC VLE के रूप में काम करते हैं और आपको प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के सर्वे में भाग लेना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना है और QRT PM Surya Ghar लिखकर सर्च करना है।

STEP 2: अब इसके बाद जो सबसे पहले इस नाम से अप आएगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको इंस्टॉल बटन के ऊपर क्लिक करना है जैसे आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करेंगे तो यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा।

STEP 3:  मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद अब आपको उसे ऐप को ओपन करना है जिसे आपने अभी-अभी इनस्टॉल किया था। अप खोलने के बाद कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट के अंदर दिखाया गया है अब आपको  Let’s Start के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 4: इसके बाद एक नई स्क्रीन खुलेगी जहां पर आपको चार अलग-अलग रजिस्टर और लोगिन करने के ऑप्शन मिलेंगे जैसे

  • CSE VLE
  • DOP Volunteer
  • MOPNG Volunteer
  • MYAS Volunteer

क्योंकि pm surya ghar yojana csc login करना है तो इसके लिए आपको CSC VLE के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 5: अब एक नया पेज खुलेगा जो CSC VLE Login  के नाम से होगा जिसमें आपको सबसे पहले आपकी CSC Id  इंटर करनी है उसके बाद पासवर्ड एंटर करना है और फिर कैप्चा कोड को इंटर करना है और लोगों के बटन पर क्लिक करना है।

इस प्रकार से आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना सीएससी लॉगिन कर सकते हैं और इस योजना के तहत जो सर्वे कराया जा रहा है उसके अंदर आप हिस्सा लेकर के अपने गांव के अंदर सर्वे कर सकते हैं और जो भी लाभार्थी है उसका डाटा ऑनलाइन फीड कर सकते हैं।

FAQ’s

पीएम सूर्य घर योजना सीएससी लॉगिन कैसे करें

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना CSC लॉगिन करने के लिए आपको प्ले स्टोर से QRT PM Surya Ghar नाम का ऐप डाउनलोड करना है। इसके बाद अपनी सीएससी आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।

पीएम सूर्य घर योजना सर्वे कैसे करें?

यदि आपके पास csc id है तो आप अपने गांव में पीएम सूर्य घर योजना के लिए सर्वे कर सकते है।

सीएससी पीएम सूर्य घर ऐप का क्या नाम है?

QRT PM Surya Ghar

Official Webयहाँ क्लिक करें
CSC Login
QRT PM Surya Ghar
Yojana App link
यहाँ क्लिक करें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply