लाड़ली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें 2024 |Ladli Bahna Ka Paisa Kaise Check Kare

  • Post author:
  • Post last modified:February 14, 2024

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Ladli Behna Yojana payment status, Ladli Behna Yojana balance check, Ladli Behna Yojana status check और Ladli Behna Yojana account check लाड़ली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें सम्बंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है-

मध्य प्रदेश की सभी महिलाओं के लिए आज बहुत ही खुशी का दिन है क्योंकि 10 नवंबर 2023 को लाडली बहना योजना का पैसा सभी पात्र बहनों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। तो आइए जानते हैं कि आप किस प्रकार से ladli behna yojana ka paisa kaise check kare जिससे आपको यह पता चलेगा कि आपकी बैंक अकाउंट में योजना का पैसा आया है या नहीं।

यह आर्टिकल उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिन्होंने लाडली बहना योजना में फॉर्म भर रखा है और जिनका फाइनल लिस्ट के अंदर नाम आया था जो कि जिन बहनों का नाम अंतिम सूची के अंदर आया होगा उन्हीं के बैंक खाते में आज ₹1000 की राशि ट्रांसफर की गई है तो आएगी इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

टॉपिकलाड़ली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें
राज्यमध्यप्रदेश
पात्रकअंतिम सूची के अनुसार
लाभ ₹1000
Dateप्रत्येक महीने की 10 तारीख को
अगली क़िस्त 10 नवंबर
LBY Portalcmladlibahna.mp.gov.in

Ladli behna yojana ka paisa kaise check kare

यदि आप मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी हैं और आपने लाडली बहना योजना में आवेदन किया है और आपका नाम योजना की जो अंतिम सूची निकाली गई थी उसके अंदर आया है तो आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से यह चेक कर पाएंगे कि आपके बैंक खाते में पैसे आए हैं या नहीं।

ladli behna yojana ka paisa kaise check kare

सभी पात्र आवेदिकाओं के बैंक खाते में श्रीमान शिवराज सिंह चौहान की के द्वारा शुरू की गई इस लाड़ली बहना योजना में मध्य प्रदेश की सभी बहनों को आर्थिक मदद दी गई है। यह प्रति महीने की 10 तारीख को धनराशि मिलती रहेगी हालांकि अभी धन राशि को बढाकर 1250 रुपए कर दिया गया है जिसे धीरे धीरे बढाकर 3000 रुपए प्रति महीने किया जाएगा।

तो आइए जानते हैं कि इससे बेहतर तरीके से आप किस प्रकार से लाडली बहना योजना का पैसा आपके खाते में आया है या नहीं कैसे चेक कर सकते हैं।

STEP 1: पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx पर जाना है ध्यान रहे यदि आप वेबसाइट मोबाइल में खोल रहे है तो डेस्क टॉप मोड ऑन करले ताकि आसानी से आप सभी डिटेल्स देख पाए।

STEP 2: वेबसाइट खुलने के बाद आपको कुछ इस प्रकार से इंटरफ़ेस दिखाई देगा जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। इसमें से आपको मेनू में दिए गए विकल्प आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करना है।

STEP 3: इसके बाद पंजीकृत महिला यूजर लॉगइन नाम से एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको लाड़ली बहना आवेदन क्र. / सदस्य समग्र क्र. एंटर करने के बाद कैप्चा एंटर करना है फिर सेंड otp पर क्लिक करना है इसके बाद आपके LBY के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे एंटर करने के बाद खोजे के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 4: अब आपको आपकी प्रोफाइल दिखेगी जिसमे आपको तीन विकल्प मिलेंगे जिसमे

  • आवेदन स्थिति
  • आपत्ति की स्थिति/निराकरण की स्थिति
  • भुगतान की स्थित

यहाँ आप भुगतान की स्थिति स्थिति पर क्लिक करके आप ladli behna yojana payment status चेक कर सकते है।

Ladli behna yojana payment status चेक करने के अन्य विकल्प

  • यहां पर आपके पास योजना का पैसा चेक करने के कुछ और विकल्प मौजूद है जिससे आप यह चेक करते हैं आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं।
  • आपने जब लाडली बहना योजना का फॉर्म भरा था तब उस फोन के अंदर आपने जिस बैंक अकाउंट नंबर की डिटेल भरी थी उस बैंक से आप यह जान सकते हैं कि आज जो पैसा सभी महिलाओं के खातों मैं भेजा गया है। वह आपके बैंक अकाउंट में dbt के माध्यम से डिपॉजिट हुआ है या नहीं। 
  • इसके लिए आपको उस बैंक की पासबुक लेनी है जिस बैंक का अकाउंट नंबर आपने योजना के अंदर दिया है उस बैंक की पासबुक को ले करके आपको बैंक की ब्रांच पर जाना होगा और वहां पर आपको डायरी के अंदर एंट्री करानी है।
  • यदि आज आपके बैंक अकाउंट में योजना के ₹1000 आए होंगे तो बैंक पासबुक के अंदर जो एंट्री होगी उसके अंदर मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना के नाम से आपके पास में प्रिंट हो जाएगा। 

और यदि आप बैंक में नहीं जाना चाहते हैं और आपके मोबाइल बैंकिंग गया नेट बैंकिंग का यूज़ करते हैं। तो आप घर बैठे ही यह जान सकते हैं कि लाडली बहना योजना के पैसे आपके अकाउंट में भेजे गए की अब आएंगे।

तो इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ बैंक खाते हैं काम मोबाइल ऐप डाउनलोड करना है जिस बैंक का अकाउंट नंबर डीबीटी लिंक किया हुआ आपने योजना के अंदर दिया है उसके बाद ऐप में लॉगिन करके आप ट्रांजैक्शन हिस्ट्री के अंदर देख सकते हैं कि आज 10 जून को आपके खाते में कहां-कहां से पैसे आए हैं।

PFMS से लाड़ली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें

अब एक तीसरा तरीका पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम का है। जिससे आप लाडली बहना योजना के साथ-साथ राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत दी जाने वाली आर्थिक राशि आपके खाते में आई है या नहीं उसको आप pfms.nic.in के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं।

तो यदि आप PFMS की मदद से लाडली बना योजना का पैसा चेक करना चाहते हैं तो उसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है।

STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आपको पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम की ऑफिशियल वेबसाइट pfms.nic.in पर जाना है।

STEP 2: अब आपको होम स्क्रीन पर know your payments का विकल्प मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर दो इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।

STEP 3: यहां पर आपको आपका बैंक अकाउंट का नाम एंटर करना है। इसके बाद आपको लाडली बनाई योजना के अंदर आपने जो बैंक अकाउंट नंबर दिए थे उस बैंक अकाउंट नंबर को आपको यहां पर एंटर करना है। फिर दोबारा कंफर्मेशन के लिए आपको अकाउंट नंबर एंटर करना है।

STEP 4: अंत में आपको कैप्चा कोड एंटर करना है। फिर इसके बाद आपको नीचे दिए गए सेंड ओटीपी ऑन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 5: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको यहां पर आपको एंटर करना है जैसे वेरिफिकेशन पूरा होगा तो आपको आप ही कंप्यूटर स्क्रीन दिया मोबाइल स्क्रीन पर आपके खाते के अंदर कौन-कौन सी योजनाओं के पैसे आए हैं उसकी पूरी डिटेल मिल जाएगी।


लाडली बहना के पैसे नहीं आए तो क्या करें?

लाडली बहना योजना के पैसे नहीं आने के कई कारण हो सकते हैं। यदि आपके खाते में लाडली बहना योजना के पैसे नहीं आए हैं, तो आप निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं:

  • सबसे पहले, अपने बैंक खाते की जाँच करें की आपका बैंक खाता नंबर और IFSC कोड सही हैं।
  • फिर, लाडली बहना योजना की वेबसाइट पर जाकर अपनी पात्रता की जाँच करें।
  • यदि आप योजना की पात्रता मानदंडों को पूरा करती हैं, तो आप अपने जिले के सम्बंधित आधिकारिक विभाग के कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
  • इसके अतिरिक्त आप लाडली बहना योजना के हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 और https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर भी संपर्क कर सकती हैं।

FAQ

Q. लाड़ली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें?

Ans: लाड़ली बहना योजना का पैसा आप सबसे पहले अपने मोबाइल पर आये sms से चेक कर सकते है। इसके बाद आप यदि मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते है तो आप इससे भी पैसा चेक कर सकते है तीसरा तरीका यह है की आप बैंक में जाकर के पासबुक में एंट्री करवाकर भी चेक आकर सकते है।

Q. लाड़ली बहना योजना बैलेंस चेक कैसे करें?

Ans: यदि आप लाड़ली बहना योजना की एक आवेदिका है और आपका नाम अंतिम सूचि में था तो आपको 10 जून को पहली क़िस्त का पैसा मिल गया होगा जिसे आप अपनी बैंक पासबुक में एंट्री करवा के चेक कर सकते है।

Q. लाड़ली बहना योजना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

Ans: पेमेंट स्टेटस आप अपने बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर आये SMS से जान सकते है इसके अतिरिक्त मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन घर बैठे ही अपने कहते को लॉगिन करके भी स्टेटस पता किया जा सकता है। ध्यान रहे की आपके बैंक अकाउंट में लाड़ली बहना योजना का पैसा तभी आयेगा जब आपके कहते में dbt enable होगा।

Q. लाडली बहना योजना के पैसे कब आएंगे?

Ans: लाडली बहना योजना के पैसे 10 जून 2023 को पहली बार दिए गए थे। इसके बाद से हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि भेजी जा रही है। इसलिए, लाडली बहना योजना के पैसे 10 सितंबर 2023 को आएंगे।

Q. लाडली बहना योजना में कितना पैसा मिलेगा?

Ans: लाडली बहना योजना में महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है।

Q. लाडली बहना योजना का पैसा खाते में क्यों नहीं आया?

Ans: आपका नाम लाडली बहना योजना की लाभार्थी सूची में नहीं है। यदि आपका नाम लाभार्थी सूची में नहीं है, तो आप योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं। तो सबसे पहले सूची में अपना नाम जरूर चेक करें।

Q. लाडली बहना योजना कब तक रहेगी?

Ans: मध्यप्रदेश के मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है की अभी तो सिर्फ महीने के 1000 रुपए बहनो को दिए जा रहे है लेकिन इसे बढाकर 3000 रुपए तक किया जायेगा मतलब की जब तक शिवराज सिंह चौहान सरकार रहेगी तब तक लाड़ली बहना योजना रहने की उम्मीद है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह जानकारी मिल रही होगी ladli behna yojana ka paisa kaise check kare क्योंकि इस आर्टिकल के अंदर हमने ऐसे 3 तरीके बताएं जिससे आप बहुत ही आसानी से यह जान सकते हैं कि लाडली बहना योजना का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आया है या नहीं और यह भी आ गया है तो कितना पैसा आपके खाते में ट्रांसफर किया गया है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी उसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिन्होंने या जिनके परिवार में से किसी ने लाडली बनाई योजना में आवेदन किया हुआ है और उनको नहीं पता चल रहा है कि उनके खाते में लाडली बहना योजना के पैसे आ गए या अब आएंगे।

Telegram LinkClick Here
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
Homeयहाँ क्लिक करें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

This Post Has 5 Comments

  1. Sangeeta Tiwari

    Ladli behna yojana me hamare khate ME paise nahi aaye hai 1000sangeeta tiwari

    1. Vishnu Acharya

      क्या आपका नाम लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूचि में था?

  2. Boonda bai

    Miss boonda bai Agariya Ladli bahana yojna paisa check

  3. Aditya

    Very informative

  4. SACHIN

    ₹1000

Leave a Reply