Indira Gandhi Smartphone Yojana Beneficiary List 2023 : राजस्थान फ्री स्मार्टफोन योजना की लिस्ट

  • Post author:
  • Post last modified:August 17, 2023

आज इस आर्टिकल में हम आपको indira gandhi smartphone yojana beneficiary list के बारे में इससे संबंधित सभी जानकारी आपको बताने वाले हैं क्योंकि जब तक आप हो या पता नहीं चलेगा कि राजस्थान की इस स्मार्टफोन योजना की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं या फिर जो ब्लॉक स्तर पर या जिला स्तर पर जो कैंप लगने वाले हैं उस लिस्ट में आपका गांव या शहर आता है या नहीं इससे संबंधित सभी जानकारी हम आपको आज बताने वाले है।

तो लिस्ट में कैसे और किस प्रकार से आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के माध्यम से अपना इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की लिस्ट में अपनाया अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम चेक कर पाएंगे और साथ-साथ आप यह भी जा पाएंगे कि आपके शहर के नजदीक या आपकी ग्राम पंचायत में कैंप लगा है या नहीं तो लिए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

indira gandhi smartphone yojana beneficiary list

indira gandhi smartphone yojana beneficiary list

राजस्थान इंदिरा गांधी की स्मार्ट फोन योजना की लिस्ट आधिकारिक तौर पर ऑफलाइन माध्यम से जारी नहीं की गई है लेकिन आप ऑनलाइन ऑफिशल पोर्टल पर जाकर के लाभार्थियों की लिस्ट और जिलेवार कैंप की लिस्ट आप देख सकते हैं इसका पूरा प्रोसेस हम आपको बताएंगे।

यदि आप इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका प्रक्रिया हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीके से बताते हैं।

STEP 1: सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल की अधिकारी वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/CheckCMDigitalYojana पर जाना है। इस वेबसाइट को आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर के अंदर भी खोल सकते हैं।

indira gandhi smartphone yojana list

STEP 2 अब आपको पोर्टल खुलने के बाद में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना लिखा हुआ एक पेज मिलेगा जिसमें आपको सबसे पहले अपने परिवार के जन आधार कार्ड नंबर को इंटर करना है उसके बाद में आपको स्कीम का चयन करना है यानी कि आप किसी स्कीम के तहत इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की लिस्ट में अपना नाम देख कर के लाभ लेना चाहते हैं।

STEP 3: अब जैसे ही यहां पर सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके जाना आधार कार्ड से जुड़े जितने भी सदस्य हैं उनकी लिस्ट दिखाई गई उसमें से आपको कुछ सदस्य का नाम पर क्लिक करना है जिसका आप लिस्ट में नाम चेक करना चाहते हैं ।

इसके बाद में नीचे लिखा हुआ आएगा कि आप इस इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लिए पात्र है या नहीं यदि आप पात्र होंगे तो लिखा हुआ होगा कि आप इस योजना की बात करें और चलिए आप पत्र नहीं होंगे तो लाल रंग की एक लाइन लिखी हुई होगी कि आप इस योजना के पात्र नहीं है।

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना जिलेवार कैंप लिस्ट

अब यह बात तो हो गई कि  indira gandhi smartphone yojana list मैं नाम है या नहीं तो चलिए अब जानते हैं कि जिलेवार आपके शहर में किया आपकी ग्राम पंचायत पर कैंप लगने वाले हैं या नहीं इसकी लिस्ट आपके पास होनी चाहिए तो आइए जानते हैं की इसकी लिस्ट आप कैसे देख सकते हैं.

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना जिलेवार कैंप लिस्ट जानने के लिए क्या ऑनलाइन प्रक्रिया है इसकी पूरी जानकारी यहां नीचे दी गई है।

STEP 1: कैंप की जिलेवार लिस्ट खोजने के लिए सबसे पहले आपको IGSY के ऑफिशल पोर्टल https://igsy.rajasthan.gov.in/home/dptHome पर जाना है

indira gandhi smartphone yojana  camp list

STEP 2: फिर जैसे ही ऑफिशल पोर्टल खुलेगा तो आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है इसके बाद आपको कैंप खोजे नाम का विकल्प मिलेगा जिसमें आपको आपके जिले का नाम चुनना करना है इसके बाद में आपको आपकी तहसील का नाम चुनना, और फिर लास्ट में आपको ब्लॉक का चयन करना है।

अब इसके बाद भी ढूंढे के बटन पर आपको क्लिक करना है जैसे आप बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी जिले के अनुसार जो भी कैंप लगे हुए हैं उसकी पूरी लिस्ट आ जाएगी और इन कैंप में जाकर के इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और फ्री में स्मार्टफोन ले सकते हैं।

Short Explanation IGSY Yojana list

IGSY Yojana Name in ListIGSY Yojana Camp List
Visit the official Jan Soochna Portal at https://jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/CheckCMDigitalYojanaVisit the official IGSY Portal at https://igsy.rajasthan.gov.in/home/dptHome
Open the portal on your deviceScroll down on the portal
Look for “Indira Gandhi Smartphone Yojana” pageFind “Camp Search Name” option
Enter your family’s janAadhar card numberChoose your district’s name
Select the scheme under which you want to check your nameSelect your tehsil’s name
Click “Submit”Select your block’s name
Click on the name of a family member to checkClick “Search” button
Check if you are eligible for the schemeView the list of camps in your district
Follow the displayed instructionsCheck the camps near your locality
If eligible, proceed with the schemeRegister for the Indira Gandhi Smartphone Yojana at a camp on or before the specified date

Rajasthan indira gandhi smartphone yojana beneficiary list

आपको इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए की जब से योजना की शुरुआत हुई यानिकि 10 अगस्त से लेकर अभी तक कुछ कितने लाभार्थी परिवार है जिनको इस इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ मिल चूका है। क्योंकि इस योजना के तहत लगभग 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिया जायेगा। तो ऐसे में आपको बतादें की अभी तक कुल कितने beneficiary है जिनको फ़ोन मिल चुका है।

Daily latest List Update

  • 26969 स्मार्टफोन विधवा/एकलनारी (पेंशनर) को मिले।
  • 46 स्मार्टफोन छात्रा (महाविद्यालय-संस्कृत) को दिए जा चुके।
  • 1788 स्मार्टफोन नरेगा (100 दिन 2022-23) को मिल गये।
  • 128 स्मार्टफोन छात्रा (महाविद्यालय-पॉलिटेक्निक) को मिले।
  • 4816 स्मार्टफोन इंदिरा गांधी शहरी रोजगार (50 दिन 2022-23) दिए गए।
  • 201 स्मार्टफोन छात्रा (महाविद्यालय-ITI) मिल गए।
  • 4411 स्मार्टफोन छात्रा (महाविद्यालय-कला, वाणिज्य, विज्ञान) को मिले।
  • 12332 स्मार्टफो 9-12 कक्षा छात्रा (सरकारी विद्यालय) को मिले।

FAQ

Q. इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की लिस्ट?

Ans: IGSY की लिस्ट आप आधिकारिक पोर्टल https://jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/CheckCMDigitalYojana या https://igsy.rajasthan.gov.in/home/dptHome पर जाकर के देख सकते है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद indira gandhi smartphone yojana beneficiary list की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी और आप इस जानकारी से योजना की लिस्ट भी आपको मिल गई होगी और कैंप की लिस्ट भी आप इससे पता कर लिए होंगे। क्योंकि इसके लिए हमने स्टेप बाय स्टेप तरीके से पूरा प्रोसेस बताने का प्रयास किया है।

यदि आप राजस्थान के स्थाई निवासी हैं और आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो इसे अपने अन्य दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी हो सके और वह भी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की लिस्ट देख सकें।

TopicIGSY yojana list
Yojanaindira gandhi smartphone yojana
State
शुरुआत10/08/2023
eneficiary list Linkयहाँ क्लिक करें
Camp List Linkयहाँ क्लिक करें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply