kanya sumangala yojana ka paisa kaise check kare: यदि आपने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन किया है और आपका एप्लीकेशन वेरीफाई हो गए हैं। और आप जानना चाहते हैं कि कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करें।
तो हम आज इस आर्टिकल में आपको तीन ऐसे तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से इस योजना के तहत दिए जाने वाले ₹15000 के स्टेटस के बारे में जान पाएं। ताकि आप जल्दी से जल्दी अपनी लड़की के लिए आए रुपयों को लड़की की शिक्षा और उसके सशक्तिकरण के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
Table of Contents
- 1 कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करें?
- 2 PFMS से कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करें
- 3 UMANG से कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करें
- 4 बैंक में जाकर कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करें
- 5 Mobile banking से कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करें
- 6 Video: kanya sumangala yojana ka paisa kaise check kare
- 7 FAQ
- 8 निष्कर्ष
कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करें?
जैसा कि आपको पता होगा कि मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के तहत महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बालिकाओं के लिए ₹15000 की आर्थिक धनराशि दी जा रही है।
योजना का पैसा चेक करने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए इन तरीकों की मदद से बहुत ही आसानी से योजना का पेमेंट स्टेटस जान पाएंगे तो आइए जानते हैं कि mksy का पैसा कैसे चैक करे ।
PFMS से कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करें
- Step: 1) कन्या सुमंगला योजना के पैसे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://pfms.nic.in/ को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या कंप्यूटर में ओपन करना है।
- Step: 2) अब वेबसाइट खोलने के बाद Know your Payments के विकल्प पर क्लिक करे।

- Step: 3) इसके बाद Payment by Account Number नाम से एक नया पेज खुलेगा। यहा पर आपको कुछ जानकारी देनी है। जैसे
- Bank Name
- Enter Account Number:
- Enter Confirm Account Number
- Word Verification (कैप्चा कोड)

- Step: 4) बैंक से जुड़ी सभी जानकारी देने के बाद send OTP on registered mobile number पर क्लिक करें।
- Step: 5) अब आपके बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
- Step: 6) OTP enter करने के बाद आपको आपके बैंक में आये पेमेंट की जानकारी मिल जाएगी।
UMANG से कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करें
यह एक अन्य तरीका है जिसमे आप http://www.umang.gov.in/ या UMANG App की मदद से अपने e shram card ka paisa आया या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है। तो हम आपको इसका step by step प्रोसेस बताएँगे जिससे आप e shram card का balance status check कर पाएंगे।
- Step: 1 इसके लिए सबसे पहले आपको http://www.umang.gov.in/ पर जाना है या UMANG App को प्ले स्टोर अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना हैं।
- Step: 2 अब यदि आपको पहले से अकाउंट बना हुआ है तो login कर ले और यदि UMANG पर अकाउंट नहीं बना हुआ है तो Register पर क्लिक करे।
- Step: 3 अब अपने मोबाइल नंबर को एंटर करना है तो register पर क्लिक करना है इसके बाद आपके नंबर पर एक otp आएगा उसे एंटर करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करना है।
- Step: 4 इसके बाद 🔎 search bar में pfms लिख कर सर्च करना है। और know your payments पर क्लिक करे
- Step: 5 इसके बाद पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको कुछ details भरनी पड़ेगी जैसे
- Bank account number
- Bank name
- Mobille number
यह तीनो डिटेल्स भरने के बाद submit के बटन पर क्लिक करे।
- Step: 6 अब आपको आपकी मोबाइल स्क्रीन पर भरण पोषण भत्ते का payment status आ जायेगा।
बैंक में जाकर कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करें
अब यदि आप ऑनलाइन इन दोनों तरीके से अपने कन्या सुमंगला योजना का पैसा चेक नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में आप उस बैंक में जाकर पता कर सकते हैं जिस बैंक को आपने कन्या सुमंगला योजना बनाते समय दिया था।
इसके लिए सबसे पहले आप अपनी बैंक पासबुक में एंट्री कराएं और यदि भरण पोषण भत्ते की किस्त आपके बैंक अकाउंट में आई होगी तो पासबुक की एंट्री के अंदर आप को दिख जाएगी।
इसके अलावा आप सीधे बैंक में जाकर बैंक कर्मचारी से पूछ सकते हैं कि हाल ही में हमारे बैंक अकाउंट में कही से पेमेंट आया या नहीं।
Mobile banking से कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करें
यदि आपका वह बैंक अकाउंट जो कन्या सुमंगला योजना के साथ जुड़ा हुआ है। और यदि उस बैंक में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा है तो आप उस बैंक का मोबाइल ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करके अपने बैंक अकाउंट को लॉगिन करके ट्रांजैक्शन वाले सेक्शन में जाकर आप पता कर सकते है की कहां से आपको पेमेंट आया है और किसको आपने पैसे भेजे हैं।
Video: kanya sumangala yojana ka paisa kaise check kare
FAQ
कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करे?
कन्या सुमंगला योजना का पैसा आप UMANG >> PFMS के माध्यम से कर सकते है।
kanya sumangala yojana payment status check by aadhar card ?
यदि आप कन्या सुमंगला योजना का payment status आधार कार्ड के माध्यम से check करना चाहते है तो इसके लिए यह जरुरी है कीआपने योजना में आवेदन करते समय जो बैंक अकाउंट की डिटेल्स दी थी उसके बैंक के साथ आपको आधार कार्ड लिंक होना चाहिए।
और यदि आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है तो आप किसी भी नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर kanya sumangala yojana payment status aadhar card से चेक करा सकते है। जो Aeps सर्विस उपलब्ध करते है।
कन्या सुमंगला योजना वालों के पैसे कब आएंगे?
जब इस योजना के लिए आवेदन करते है तो आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता है। बाद में इसका वेरिफिकेशन किया जाता है और जैसे ही आप्लिकेशन approve होगा। कन्या सुमंगला योजना से जुड़े बैंक अकाउंट में योजना की धन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
कन्या सुमंगला योजना में कितने पैसे आ रहे हैं up?
इस योजना के तहत पात्र परिवारों ली लड़कियों को 15,000 रुपए की धन राशि मिल रही है।
कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नंबर?
आप इस एड्रेस पर जाकर योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी ले सकते है
महिला कल्याण निदेशालय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
8 वीं मंजिल, जवाहर भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ – 1 (उत्तर प्रदेश)
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट करें – https://mksy.up.gov.in/
निष्कर्ष
अपने इस आर्टिकल में kanya sumangala yojana ka paisa kaise check kare इसके बारे में जाना। क्योकि उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से कन्या सुमंगला योजना के तहत 15000 रुपए की पहली क़िस्त आवेदनकर्ता के बैंक अकाउंट में डाली गई।
लेकिन बहुत से श्रमिकों को यह पता नहीं चल प् रहा है किन उनके बैंक अकाउंट में e shram card का पैसा आया या नहीं तो kanya sumangala yojana payment status check करने के लिए हमने आपको कुछ तरीके बताये है जिससे आप कन्या सुमंगला योजना के पैसे का स्टेटस पता कर पाएंगे।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Linkdin पर जरूर शेयर करे।
Humko to aabhi tal 1rupiya nh aaya hai
इसके लिए आप सबसे पहले अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करे इसके लिए आप ये आर्टिकल पढ़ सकते है। यहाँ क्लिक करे >> Kanya Sumangala Yojana Online Apply